विश्वकप में अपने पांचवें मुकाबले में टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को 11 रनों से हरा दिया, भारत की इस जीत के हीरो उनके गेंदबाज रहे, जिन्होने 224 रनों जैसा छोटा लक्ष्य भी बचा लिया, हालांकि इस मुकाबले में एक दिलचस्प बात देखने को मिली, जिसने सभी फैंस को हैरान कर दिया, जी हां, वो था मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड, जो हैट्रिक लेने का बावजूद मोहम्मद शमी को नहीं मिला, शमी ने 9.5 ओवर में 40 रन देकर 4 विकेट हासिल किये, लेकिन इसके बावजूद उनकी जगह मैन ऑफ द मैच बुमराह को दिया गया, जबकि उन्होने 10 ओवर में 39 रन देकर दो विकेट लिये थे, आइये हम आपको बताते हैं कि आखिर ऐसा फैसला क्यों लिया गया।
बुमराह ने पलटा मैच
मोहम्मद शमी ने भले हैट्रिक समेत चार विकेट लिया हो, लेकिन इस मैच का असली पासा बुमराह ने पलटा, एक समय पर अफगानी टीम ने 2 विकेट पर 106 रन बनाकर मजबूत स्थिति में थी, तब विराट कोहली ने गेंद बुमराह को थमाई, दूसरे स्पेल में आये बुमराह ने अफगानिस्तान को हिला कर रख दिया। बुमराह ने पहले रहमत शाह को बाउंसर पर शिकार बनाया, फिर दो गेंद बाद उन्होने हशमतुल्लाह शाहिदी को भी आउट पर टीम इंडिया की मैच में वापसी कराई।डेथ ओवर्स में कमाल गेंदबाजी
जसप्रीत बुमराह ने अपने दस ओवर में सिर्फ 39 रन दिये और उन्होने 60 गेंद में सिर्फ 2 बाउंड्री दिये, बुमराह ने 1 छक्का और 1 चौका दिया, उन्होने पूरे मैच में एक भी वाइड या नोबॉल नहीं फेंका, 49 ओवर में जब अफगानिस्तान को 12 गेंद में 21 रन चाहिये थे, तो बुमराह ने सिर्फ 5 रन दिये, बड़ी बात ये थी कि बुमराह ने इस ओवर की हर गेंद यॉर्कर फेंकी, जिसकी वजह से नबी इस ओवर में एक भी बाउंड्री नहीं लगा पाये।11 रन से जीत
अगर मैच की बात करें, तो टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 224 रन बनाये, कप्तान विराट कोहली ने 67 रनों की पारी खेली, जवाब में अफगानिस्तान की टीम 213 रनों पर ऑलआउट हो गई, इस जीत के साथ टीम इंडिया के 5 मैचों में 9 अंक हो गये हैं, अब टीम इंडिया अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।