नई दिल्ली। गुजरात के अहमदाबाद के नरोदा में बीजेपी विधायक की गुंडागर्दी सामने आई है. नरोदा से बीजेपी विधायक बलराम थवाणी से इलाके की एनसीपी महिला नेता को सड़क पर सरेआम लात-घूसों से पीटा. इस दौरान बीजेपी विधायक के समर्थकों ने भी महिला नेता को बेरहमी से पीटा. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी विधायक बलराम थवाणी ने सामने आकर माफी मांगी है. कुछ दिन पहले ही थवाणी के भाई किशोर थवाणी ने पानी के मुद्दे को लेकर एक व्यक्ति के साथ मारपीट की थी. किशोर थवाणी कॉर्पोरेटर है.
सामने आए घटना के वीडियो में बीजेपी विधायक बलराम थवाणी की गुंडागर्दी साफ दिखाई दे रही है. दरअसल, नरोदा के कुबेर नगर वार्ड की एनसीपी नेता का कहना है कि वह बीजेपी विधायक के ऑफिस में इलाके की समस्या की शिकायत करने गई थीं. लेकिन उन्होंने शिकायत सुनने से पहले ही मुझे थप्पड़ मार दिया. इसके बाद मैं जैसे ही जमीन पर गिरी, उन्होंने मुझे लातों से मारना शुरू कर दिया. उनके समर्थकों ने मेरे पति को भी मारा. मैं पीएम मोदी से पूछना चाहती हूं कि बीजेपी के शासन में महिलाएं कैसे सुरक्षित हैं? नीतू तेजवानी विधायक के खिलाफ एफआईआर भी लिखवा रही हैं.
वहीं इस पूरी घटना का वीडियो सामने आने पर आरोपी बीजेपी विधायक बलराम थवाणी ने कहा, ‘मैं भावनाओं में बह गया था, मैं अपनी गलती स्वीकार करता हूं. मैंने यह जानबूझकर नहीं किया. मैं पिछले 22 साल से राजनीति में हूं लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ. मैं एनसीपी महिला नेता से सॉरी बोलूंगा.’
बीजेपी विधायक बलराम थवाणी ने कहा, ‘यह जो हटना हुई है, उसमें 40 से 50 महिलाएं और 20-25 पुरुष मेरे यहां आए थे. मैंने अपने ऑफिस स्टाफ से कहा कि उन्हें चाय-पानी पिलाएं फिर मैंने पूछा कि क्या समस्या है तो पानी की समस्या बताई. मैंने कहा कि आज रविवार है. छुट्टी का दिन है, कल आप मेरे ऑफिस में आइये, आपकी समस्या जो भी है उसे हल किया जाएगा. इस तरह की बात लगभग 20 से 25 मिनट तक चली. मेरे पीछे दो-चार पुरुष खड़े थे, जो थोड़ा अकड़ के बात कर रहे थे. मैंने कहा कि भाई साहब हमें झगड़ा नहीं करना है, जो प्रॉब्लम है उसको हल करना है. उस पर बात करो.’
बीजेपी विधायक ने आगे बताया, ‘मैंने इतना कहा कि इतने में पीछे से मुझे किसी में घूसा मारा तो मैं धक्का मरकर अपने ऑफिस से बाहर निकला. तब मैं भी गिर गया और कुछ और लोग भी नीचे गिर गए वो भी अपना बचाव करने के लिए. अभी जो टीवी पर वीडियो दिखाया जा रहा है मैं मनाता हूं कि उस महिला को मेरी लात लगी. लेकिन मैं अपना बचाव करने के लिए कूदा. मेरे साथ ऐसी घटना पहली बार हुई है. यह जो महिला है, वह एनसीपी में है और उसका पति भी सिंधु सेना और एनसीपी में है. चार दिन पहले इन लोगों ने मेरे भाई के साथ झगड़ा किया था. इन लोगों ने पानी के गैरकानूनी कनेक्शन करवाए थे. पानी की बड़ी लाइन से वायर की फैक्टरी में पानी का कनेक्शन दिया था, जिसे काटा गया था तो उसका बदला लेने के लिए यह प्लान किया गया और हमला किया गया.’