आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (World Cup 2019) से पहले दुनियाभर के गेंदबाजों को चेताने वाले क्रिस गेल ने पहले ही मैच में रिकॉर्ड बना दिया है. वेस्टइंडीज की टीम शुक्रवार को पहली बार इस वर्ल्ड कप में उतरी. उसके गेंदबाजों ने पाकिस्तान को महज 105 रन पर समेट दिया. आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज के लिए इसके बाद क्रिस गेल (Chris Gayle) ने धमाकेदार प्रदर्शन किया. उन्होंने अपनी 50 रन की पारी के दौरान वर्ल्ड कप में सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
क्रिस गेल ने पाकिस्तान के खिलाफ उम्मीद के मुताबिक तेज शुरुआत की. उन्होंने महज 34 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली. गेल ने पारी के चौथे ओवर में हसन अली की लगातार दो गेंदों पर छक्के लगाए. इसके साथ ही उन्होंने वर्ल्ड कप में सबसे अधिक छक्के लगाने का एबी डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका) का रिकॉर्ड तोड़ दिया. क्रिस गेल ने अपनी पारी में तीन छक्के और छह चौके जमाए. वेस्टइंडीज ने इस मैच में पाकिस्तान को आसानी से सात विकेट से हरा दिया.
वर्ल्ड कप में सबसे अधिक छक्के लगाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग, क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स के बाद तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 46 मैचों में 31 छक्के लगाए थे. ब्रेंडन मैक्कुलम (29) और हर्शेल गिब्स (28) क्रमश: चौथे और पांचवें नंबर पर हैं. सचिन तेंदुलकर (27) और सनथ जयसूर्या (27) संयुक्त रूप से छठे नंबर पर हैं.