नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 (lok sabha elections 2019) में बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने अमेठी में गांधी परिवार का किला ढहाकर सबको चौंका दिया है. अमेठी से सांसद चुनी गईं स्मृति ईरानी के चाहने वालों की भी कोई कमी नहीं है. ऐसे ही उनके एक चाहने वाले बीजेपी में ही है. लोकसभा चुनाव 2019 (lok sabha elections 2019) में वह चुनाव जीतकर बीजेपी के सबसे युवा सांसद के रूप में संसद पहुंच रहे हैं. इनका नाम है तेजस्वी सूर्या. वह कर्नाटक की बेंगलुरू दक्षिण सीट जीते हैं.
पिछले दिनों संसद के सेंट्रल हॉल में आयोजित हुए समारोह में बीजेपी और एनडीए के निवनिर्वाचित सांसदों और नेताओं के साथ तेजस्वी सूर्या ने भी शिरकत की थी. यहां उन्हें जैसे ही बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी के साथ कुछ समय मिला तो उन्होंने तुरंत अपना कैमरा निकालकर उनके साथ सेल्फी ले ली. इस दौरान उनकी बरसों पुरानी तमन्ना पूरी हो गई.
बीजेपी के युवा सांसद तेजस्वी यादव ने स्मृति ईरानी के साथ सेल्फी ली और अपने ट्विटर अकाउंट में उसको शेयर किया. इसके साथ उन्होंने लिखा, ‘ओह मैन! मैं अपनी पसंदीदा स्मृति ईरानी जी के साथ इस सेल्फी का इंतजार काफी लंबे समय से कर रहा था. मैंने स्मृति ईरानी के भाषण और उनके इंटरव्यू देखने में अनगिनत घंटों बिताए हैं. अमेठी में उनकी जीत लोकतंत्र में हमारे विश्वास को बढ़ाता है. स्मृति जी, आप रॉकस्टार हैं.’
भाजपा के युवा नेता तेजस्वी सूर्या कर्नाटक में बेंगलुरू दक्षिण सीट से चुनाव जीते हैं. उन्होंने पिछले एक साल में कई विवादास्पद बयान भी दिए थे. सूर्या को 7,39,229 वोट मिले और उन्होंने कांग्रेस के बीके हरिप्रसाद को हराया.