सूरत के कोचिंग सेंटर में लगी आग, जान बचाने के लिए इमारत से कूदे छात्र, 17 की मौत

सूरत। गुजरात के शहर सूरत में एक कम‍र्शि‍यल ब‍िल्‍ड‍िंग में आग लग गई. ये आग इमारत की चौथी मंज‍िल पर लगी. यहां पर स्‍थि‍त कोच‍िंग सेंटर में आए कई छात्र-छात्राएं फंस गए. जान बचाने के लिए वह चौथी मंज‍िल से ही कूद गए. आग से झुलसने में 15 लोगों की जान चली गई. छत से कूदने के कारण कई छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए. आग लगने की ये घटना सूरत के सरथना इलाके की है.

सूरत पुलि‍स कम‍िश्‍नर के अनुसार,आग में झुलसने से करीब 15 लोगों की मौत हो गई है. इस आग हादसे में मृतकों की संख्‍या बढ़ सकती है. आग से बचने के लिए 40 से ज्‍यादा छात्र छात्राओं ने दूसरी मंज‍िल से ही छलांग लगा दी. इस हादसे पर प्रधानमंत्री ने दुख जताया है. उन्‍होंने अध‍िकार‍ियों से बात कर हताहतों को पूरी मदद मुहैया कराने के न‍िर्देश दिए हैं.

View image on TwitterView image on Twitter

ANI

@ANI

Gujarat: A fire broke out on the second floor of a building in Sarthana area of Surat; 18 fire tenders at the spot. More details awaited.

149 people are talking about this

पुलिस के अनुसार, शाम को ये आग तक्षशिला आर्केड अपार्टमेंट में लगी. इमारत की चौथी मंजिल पर आग लगने से कई लोग अंदर फंस गए. सरथना इलाके में स्थित तक्षशिला कॉम्प्लेक्स एक कमर्शल कॉम्प्लेक्स है और इसमें कई दुकानें और कोचिंग सेटर्स हैं. मृतकों में ज्यादातर स्टूडेंट हैं, जो कॉम्प्लेक्स में स्थित एक कोचिंग में पढ़ने आए थे. हालांकि आग लगने की वजह पता नहीं चली है.

गुजरात के मुख्यमंत्री व‍िजय रूपाणी ने हादसे में मृतकों और घायलों के परिजनों को चार लाख रुपए सहायता देने की घोषणा की. इस दुर्घटना में छात्रों और अध्यापकों के भी मरने की आशंका है. मुख्‍यमंत्री ने इस हादसे की जांच के आदेश दे द‍िए हैं. सीएम ने हादसे की जांच रिपोर्ट तीन दि‍न में मांगी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *