लोकसभा चुनाव 2019 में पंजाब की सभी 13 सीटों के पर आने वाली 19 मई को मतदान होना है । चुनाव का ये आखिरी चरण है और इसके 3 दिन बाद नतीजे सबके सामने होंगे । चुनाव नतीजों से पहले ही पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर का बड़ा बयान आया है । अमरिंदर सिंह ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात की और पंजाब में चुनावी घमासान के बारे में बात की । उन्होने कांग्रेस की हार होने पर बड़ा कदम उठाने की बात भी कही ।
इस्तीफा देंगे अमरिंदर सिंह !
कप्टन अमरिंदर सिंह ने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा कि अगर वो चुनाव में हार जाते हैं तो वो पंजाब के सीएम पद से इस्तीफा दे देंगे । उन्होने कहा कि अगर कांग्रेस लोकसभा चुनावों में अच्छा प्रदर्शन नहीं करती तो इसकी पूरी जिम्मेदारी वो लेंगे और वो अपने पद से भी इस्तीफा दे देंगे । कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि पंजाब में कांग्रेस सरकार में है ओर लोकसभा सीटों में भी अच्छे प्रदर्शन की ही उम्मीद है ।
‘मंत्री, विधायक सब जिम्मेदार होंगे’
कैप्अन अमरिंदर ने कहा चुनाव नतीजे जो भी आएंगे सभी उसके जिम्मेदार होंगे, सरकार में मंत्री राज्य के विधायक सभी । उन्होने कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजों में यदि पार्टी का राज्य में सफाया हुआ तो मैं इसकी पूरी जिम्मेदारी लूंगा और इस्तीफा तक दे दूंगा । अमरिंदर ने कहा कि ये पार्टी हाईकमान का फैसला है, राज्यों में पार्टी की हार का जिम्मा कांग्रेस के विधायकों का होगा, मैं भी इस जिम्मेदारी को वहन करता हूं । जो भी स्थिति होगी उसकी जिम्म्ेदारी लूंगा ।
कांग्रेस जीतेगी सभी लोकसभा सीटें
कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि जो हाईकमान कहेगा वो उसका पालन करेंगे । जीत हो या हार, वो 100 फीसदी जिम्म्ेदारी लेने को तैयार हैं । उन्होने कहा कि राज्य में उनकी पार्टी अचछा प्रदर्शन करेगी । यहां 19 मई को मतदान होने हैं, कांग्रेस सीट बंटवारे को लेकर रस्साकस्सी का माहौल रहा था । यहां आपको बताते चले 2017 में पंजाब में कांग्रेस की वापसी हुई थी, इससे पहले एक दशक तक बीजेपी-अकाली दल की सरकार पंजाब में थी, जिन्हें हराकर अमरिंदर दोबारा राज्य के मुख्यमंत्री बने थे ।