मिर्जापुर। लोकसभा चुनाव 2019 के प्रचार के आखिरी दिन मिर्जापुर में रोड शो के दौरान कांग्रेस महासचिव एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी ने लोगों से कहा कि अच्छा होता कि आप लोगों ने अमिताभ बच्चन को ही प्रधानमंत्री बना दिया होता. इस रोड शो में प्रियंका के साथ मिर्जापुर के कांग्रेस उम्मीदवार ललितेश पति त्रिपाठी भी मौजूद थे.
प्रियंका गांधी ने मिर्जापुर में रोड शो करते हुए जनता को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि ‘अब आप समझ लीजिए की आपने दुनिया के सबसे बड़े अभिनेता को अपना प्रधानमंत्री दिया है. इससे अच्छा तो आप अमिताभ बच्चन को ही पीएम बना देते. करना तो किसी ने कुछ नहीं था आपके लिए’.
गौरतलब है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि भाजपा की सरकार ‘‘मगरूर और कमजोर’’ है. प्रियंका ने यहां एक चुनावी जनसभा में कहा, ‘भाजपा का मकसद सत्ता हासिल करना है, चाहे वह जैसे भी मिले. भाजपा की सरकार मगरूर और कमजोर है.’
उन्होंने कहा कि मोदी ने 2014 के लोकसभा चुनाव के समय किये गये वायदों को पूरा नहीं किया. कांग्रेस झूठे वायदे नहीं करती बल्कि धरातल पर काम करती है. पीएम मोदी को ‘किसान विरोधी’ करार देते हुए प्रियंका ने कहा कि पिछले पांच साल में मोदी दुनिया भर में हर जगह यात्रा करते नजर आये लेकिन उन्होंने अपने ही देश के किसानों से मिलने की आवश्यकता नहीं समझी.
#WATCH: Congress General Secretary of UP (East) Priyanka Gandhi Vadra holds a roadshow in Mizrapur. Lalitesh Pati Tripathi, Mizrapur Congress candidate also present. pic.twitter.com/YzYlSXkDrZ
— ANI UP (@ANINewsUP) May 17, 2019
उन्होंने कहा कि मोदी के लिए राष्ट्रवाद का मतलब है, उन्होंने पाकिस्तान से निपटने के लिए जो कुछ किया, सिर्फ उसका बखान करना. रोजगार और किसानों की बात करना उनके लिए राष्ट्रवाद नहीं है. ‘आप 56 इंच सीने की बात करते हैं, लेकिन आपका दिल कहां है.’
प्रियंका ने कहा था कि बीते पांच साल में पांच करोड़ नौकरियां समाप्त की गयीं और 24 लाख सरकारी पद रिक्त पड़े हैं. नोटबंदी के दौरान लगभग 50 लाख लोगों की नौकरियां चली गयीं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर रिक्त सरकारी पदों को भरा जाएगा.