नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और राहुल गांधी पर आचार संहिता के उल्लंघन मामले में चुनाव आयोग की बैठक शुरू हो गई है. मुख्य चुनाव आयुक्त, दोनों चुनाव आयुक्तों समेत आयोग के सभी सीनियर अधिकारी बैठक में मौजूद हैं. सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी और अमित शाह को आयोग नोटिस भेजकर जवाब मांग सकता है.
इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मायावती, मेनका गांधी और आज़म खान के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के मामले में आयोग कार्रवाई कर चुका है. उल्लेखनीय है कि PM मोदी पर चुनावी भाषण के दौरान सेना के पराक्रम के नाम पर वोट मांगने का आरोप है तो राहुल गांधी पर प्रधानमंत्री मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी और अमित शाह को मर्डरर कहने का आरोप है.