नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को बिहार के सुपौल में जनसभा को संबोधित करते हुए एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि चौकीदार ने बिहार के युवाओं को बदनाम किया है. पूरे देश में बिहार के युवा जाकर बैंक और सरकारी ऑफिसर के सामने चौकीदार का काम करते हैं, लेकिन जो यहां से जो चौकीदार बनकर जाता है तो वो ईमानदार होता है. अगर कोई बिहार का चौकीदार बैंक के सामने खड़ा मिले तो उस बैंक में चोरी नहीं हो सकती.
राहुल गांधी ने कहा कि मोदी विजय माल्या और नीरव मोदी के चौकीदार हैं. अब चौकीदार को सच्चाई दिख रही है तो घबरा रहे हैं. राहुल ने कहा कि मोदी ने अनिल अंबानी को 30 हजार करोड़ रुपये दिए, पीएम मोदी जब चोरों को पैसा दे सकते हैं तो गरीबों को क्यों नहीं? कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि राफेल मामले की जांच होगी और फिर अनिल अंबानी और नरेंद्र मोदी को सजा भी होगी.
R Gandhi in Supaul, Bihar: Poore desh mein Bihar ke yuva jaa kar banks, sarkari offices ke saamne chowkidar ka kaam karte hain. Magar jo Bihar se chowkidar ban kar jata hai wo imandar hota hai. Agar koi Bihar ka chowkidar bank ke saamne khada mile us bank mein chori nahi ho sakti pic.twitter.com/o9J1jKZQon
— ANI (@ANI) April 20, 2019
प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि देश की जनता अब चौकीदार को ड्यूटी से हटाने वाली है. राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार में करोड़ों युवा बेरोजगार हैं और ऐसे में पीएम मोदी देश को आगे बढ़ाने की बात करते हैं. राहुल गांधी ने कहा कि बिहार की जनता मोदी को फिर पीएम नहीं बनने देगी.