इंग्लैंड और वेल्स में 30 मई से शुरू हो रहे वनडे विश्व कप के लिए भारत समेत कुछ देशों की क्रिकेट टीमों का ऐलान हो चुका है. भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका ने वर्ल्ड कप 2019 के लिए अपनी क्रिकेट टीमें घोषित की हैं. इनमें कुछ दिग्गजों तो कुछ युवा चेहरों को जगह दी गई है.
भारत की टीम :
विराट कोहली कप्तानी करेंगे. यह टीम के प्रमुख बल्लेबाज हैं. दिनेश कार्तिक को टीम में रिजर्व विकेटकीपर के तौर पर चुना गया है. विजय शंकर हरफनमौला खिलाड़ी हैं. उन्हें नंबर-4 के लिए चुना गया है. भुवनेश्वर कुमार दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं. रवींद्र जडेजा को तीसरे स्पिनर के तौर पर विश्व कप का टिकट मिला है. लोकेश राहुल को टीम में तीसरे सलामी बल्लेबाज के तौर पर चुना गया है. केदार जाधव की तेजी से रन बनाने, बड़े शॉट्स खेलने के अलावा विकेट लेने की क्षमता भी उन्हें अंतिम-11 में जगह पक्की कराती है.
युजवेंद्र चहल लेग स्पिनर सीमित ओवरों में टीम का नियमित सदस्य हैं. महेंद्र सिंह धोनी का शायद यह आखिरी विश्व कप होगा. जसप्रीत बुमराह विश्व कप में टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी संभालेंगे. हार्दिक पांड्या हरफनमौला खिलाड़ी हैं. रोहित शर्मा को ‘हिटमैन’ के नाम से जाना जाता है. शिखर धवन के पास गेंद की लैंथ को जल्दी भांपने की क्षमता है. कुलदीप यादव टीम के स्पिन विभाग की अहम कड़ी हैं. मोहम्मद शमी दाएं हाथ के बल्लेबाज इस समय शानदार फॉर्म में है.
इग्लैंड की टीम :
इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, टॉम कुरैन, जोए डेनले, एलेक्स हेल्स, लियाम प्लांकट, आदिल राशिद, जोए रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, डेविड विले, क्रिस वोक्स और मार्क वुड.
बांग्लादेश की क्रिकेट टीम :
मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, महमूदउल्लाह, मुश्फिकुर रहीम, शाकिल अल हसन (उपकप्तान), सौम्य सरकार, लिटन दास, सब्बीर रहमान, मेहंदी हसन मिर्जा, मोहम्मद मिथुन, रुबेल हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, मोहम्मद सैफुद्दीन, मोसद्देक हुसैन, अबु जायेद.
दक्षिण अफ्रीका की टीम :
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), हाशिम अमला, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), ज्यां पॉल ड्यूमिनी, एडेन मारक्रम, डेविड मिलर, लुंगी नगिदी, एनरिच नॉर्टजे, एंडिले फेहलुकवाओ, ड्वन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज शमसी, डेल स्टेन, इमरान ताहिर, रैसी वेन डर डूसेन.
श्रीलंकाई क्रिकेट टीम :
दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), अविष्का फर्नांडो, लाहिरू थिरिमाने, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजया सिल्वा, जेफरी वांडरसे, थिसारा परेरा, इसुरु उदाना, लासिथ मलिंगा, सुरंगा लकमल, नुवान प्रदीप, जीवन मेंडिस, मिलिंदा सिरिवर्दना.
पाकिस्तान की टीम :
सरफराज अहमद (कप्तान व विकेटकीपर), आबिद अली, बाबर आजम, फखर जमान, इमाम उल हक, हैरिस सोहेल, मोहम्मद हफीज, इमाद वसीम, हसन अली, फहीम अशरफ, शाहीन शाह अफरीदी, जुनैद खान और मोहम्मद हसनैन, शादाब खान, शोएब मलिक.