अहमदाबाद। कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल को सुरेंद्रनगर में एक रैली के दौरान पड़े थप्पड़ों के बाद उनका बयान आया है। हार्दिक पटेल ने ‘थप्पड़ कांड’ को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है और कहा है कि भारतीय जनता पार्टी उन्हें गोली मरवाएगी। हार्दिक ने अपने ट्वीट संदेश में यह आरोप लगाया है।
हार्दिक पटेल ने लिखा ‘’सुरेन्द्रनगर लोकसभा क्षेत्र के वढवान विधानसभा के बारह गाँव के प्रमुख लोगों को संबोधित किया। सभा के दौरान भाजपा के द्वारा मुझ पर हमला किया। मुझे मालूम है की आज सिर्फ़ थप्पड़ मारने का प्रयास हुआ है लेकिन कल भाजपा मुझे गोली मरवाएगी। हम किसान और नौजवानों की आवाज़ उठाते हैं। जय हिंद’’
सुरेन्द्रनगर लोकसभा क्षेत्र के वढवान विधानसभा के बारह गाँव के प्रमुख लोगों को संबोधित किया। सभा के दौरान भाजपा के द्वारा मुझ पर हमला किया.मुझे मालूम है की आज सिर्फ़ थप्पड़ मारने का प्रयास हुआ है लेकिन कल भाजपा मुझे गोली मरवाएगी।हम किसान और नौजवानों की आवाज़ उठाते हैं।जय हिंद pic.twitter.com/SzmT6LSByp
— Hardik Patel (@HardikPatel_) April 19, 2019
गुजरात के युवा नेता और हाल में कांग्रेस में शामिल हुए हार्दिक पटेल को एक जनसभा के दौरान थप्पड़ मारा गया। हार्दिक शुक्रवार को राज्य की सुरेंद्र नगर लोक सभा सीट के लिए एक रैली में चुनाव प्रचार कर रहे थे। इसी दौरान भीड़ से निकल कर एक शख्स उनके पास आया और उन्हें एक जोरदार थप्पड़ मार दिया। घटना के बाद भीड़ में शामिल समर्थकों ने तुरंत उस शख्स को पकड़ कर उसके साथ हाथापाई शुरू कर दी। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। सुरेंद्रनगर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार सोमा पटेल भी इस दौरान मंच पर मौजूद थे।
इस घटना के बाद हार्दिक पटेल ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है और थप्पड़ के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) को जिम्मेदार ठहराया है। हार्दिक पटेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी उन्हें मरवाना चाहती है।हार्दिक को थप्पड़ मारने वाले का नाम तरुण गज्जर है।