नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को बीजेपी की ओर से इसलिए चुना गया ताकि गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले जातीय समीकरण ठीक बैठे. गहलोत ने कहा कि इसी चक्कर में आडवाणी साहब छूट गए.
अशोक गहलोत ने जयपुर में अपने बयान में कहा, ”क्योंकि गुजरात के चुनाव आ रहे थे, वो घबरा चुके थे कि हमारी सरकार गुजरात में नहीं बनने जा रही है. मेरा ऐसा मानना है कि रामनाथ कोविंद जी को बनाया (प्रेसिडेंट), जातीय समीकरण बैठाने के लिए और आडवाणी साहब छूट गए.’
बता दें कि लोकसभा चुनाव के बीच विवादास्पद बयानों को लेकर चुनाव आयोग की सख्ती के बावजूद नेताओं के विवादित बयानों का सिलसिला जारी है. इससे पहले कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने बिहार के कटिहार में विवादित बयान दिया था.