पटना/मधुबनी। बिहार कांग्रेस के सीनियर नेता शकील अहमद ने खुली बगावत कर दी है. वे कल मधुबनी लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन भरने जा रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद से इस्तीफा भी दे दिया है. उन्होंने कहा कि वे अपना इस्तीफा पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी को भेज रहे हैं. शकील अहमद यहां से दो बार सांसद रहे चुके हैं.
दरअसल शकील अहमद मधुबनी सीटे से चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन आरजेडी इसके लिए तैयार नहीं थी. महागठबंधन में सीट बंटवारे के तहत मधुबनी सीट मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी के खाते में चली गई जिससे शकील अहमद नाराज हो गए. वीआईपी ने अभी उम्मीदवार का एलान नहीं किया गया है. इस सीट पर पांचवे चरण के तहत 6 मई को वोटिंग होनी है.
शकील अहमद ने ट्वीट किया, ”जैसा कि मैनें ये फैसला किया है कि कल मधुबनी सीट से नामांकन भरने जा रहा हूं. मैं कांग्रेस के प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे रहा हूं. मैं अपना इस्तीफा पार्टी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भेज रहा हूं.”