शुक्रवार को दिल्ली कैपिटल्स ने ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हराकर आईपीएल अंकतालिका में शीर्ष चार में जगह बनाई. केकेआर ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर 7 विकेट पर 178 रन बनाए थे. शिखर धवन (नाबाद 97) ने विश्व कप टीम के लिए चयन से ठीक पहले अपने टी-20 करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली, जिससे दिल्ली कैपिटल्स ने 7 गेंदें शेष रहते 180/3 रन बनाकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया.
कोलकाता की पारी के दौरान एक बार फिर कैरेबियाई धुरंधर आंद्रे रसेल की धुआंधार बल्लेबाजी देखने को मिली. रसेल ने 21 गेंदों में तीन चौके और 4 छक्के की मदद से 45 रनों की तूफानी पारी खेली. इनमें से 26 रन उन्होंने कैगिसो रबाडा की 9 गेंदों पर बनाए. हालांकि रसेल की यह पारी कोलकाता के काम न आई.
Russell’s copy paste sixes in one over https://t.co/lZN9pHHnxR via @ipl
— bishwa mohan mishra (@mohanbishwa) April 13, 2019
कोलकाता में दर्शकों को रबाडा-रसेल का चर्चित मुकाबला 16वें ओवर में ही देखने को मिल गया. रसेल ने इस दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज पर पहले चौका लगाया और फिर दर्शनीय छक्का. उनके अगले ओवर में भी रसेल के बल्ले से दो छक्के निकले. दर्शक झूम उठे थे.
Andre Russell’s whirlwind 45(21) https://t.co/UQ4Dvyr0ao via @ipl
— bishwa mohan mishra (@mohanbishwa) April 12, 2019
रबाडा को आखिर में रसेल का कैच लेकर खुशी मनाने का मौका मिला, लेकिन तब गेंदबाज क्रिस मॉरिस थे. इस वजह से कोलकाता की पारी के आखिरी दो ओवरों में 18 रन ही बने. इससे पहले युवा शुभमन गिल ने 39 गेंदों में 65 रन बनाकर केकेआर की पारी संवारी थी. उन्होंने रोबिन उथप्पा (30 गेंदों पर 28) के साथ दूसरे विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी की.
… जब रबाडा की गेंद रसेल को जा लगी.
आंद्रे रसेल ने मौजूदा आईपीएल में अब तक 6 पारियों में 100.66 की औसत से 302 (142 गेंदों में) रन बनाए हैं. रसेल का स्ट्राइर रेट 212.67 रहा. इस दौरान रसेल ने दो ही अर्धशतक जमाए, लेकिन उनके बल्ले से अब तक 6 बार 40+ के स्कोर (49*, 48, 62, 48*, 50*, 45) बन चुके हैं.
आईपीएल में सबसे ज्यादा 40+ स्कोर की बात करें, तो रॉबिन उथप्पा के नाम यह रिकॉर्ड है. उन्होंने केकेआर की ओर से खेलते हुए 2014 में 10 बार 40+ के स्कोर बनाए थे.