IPL-12: जीत का छक्का लगाने उतरेंगे चेन्नई के ‘सुपर किंग्स’, राजस्थान को दूसरी जीत की तलाश

तीन बार की चैंपियन चेन्नई (Super Kings) की टीम गुरुवार (11 अप्रैल) को राजस्थान (RoyalS) की टीम से भिड़ेगी. इंडियन टी20 लीग (आईपीएल) का यह मुकाबला रात आठ बजे से जयपुर में खेला जाएगा. पिछले मुकाबले में कोलकाता के हाथों हार झेलने के बाद राजस्थान की टीम चेन्नई के खिलाफ वापसी करना चाहेगी. वैसे, चेन्नई के खिलाफ वापसी करने के लिए उसे एड़ी-चोटी का जोर लगाना होगा. एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई ने अपने पिछले मुकाबले में कोलकाता को सात विकेट से शिकस्त दी है.

चेन्नई ने आईपीएल-12 (IPL-12) में अब तक छह मैचों में पांच मे जीत दर्ज की है, जबकि एक में उसे हार मिली है. टीम 10 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल में शीर्ष पर है. राजस्थान ने पांच में से केवल एक मैच जीता है, जबकि चार हारे हैं. टीम दो अंकों के साथ सातवें नंबर पर है.

चेन्नई टीम के गेंदबाज इस समय शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. उन्होंने अपने पिछले मुकाबले में कोलकाता को 108 रन पर ही रोक दिया था. तेज गेंदबाज दीपक चाहर के साथ अनुभवी हरभजन सिंह और इमरान ताहिर भी बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं. बल्लेबाजी में अंबाती रायडू फॉर्म में लौटना चाहेंगे. रायडू को छोड़कर फॉफ डू प्लेसिस, शेन वाटसन शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. डेथ ओवरों में धोनी भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं.

दूसरी तरफ, राजस्थान की बल्लेबाजी ज्यादातर जोस बटलर और अजिंक्य रहाणे पर टिकी हुई है. युवा बल्लेबाज संजू सैमसन ने एक मैच में जरूर शतक लगाया था, लेकिन उसके बाद से वह अपने उस प्रदर्शन को दोहरा नहीं पा रहे हैं. इसके अलावा स्टीवन स्मिथ और बेन स्टोक्स को भी चेन्नई के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन करने की जरूरत है.

टीमें:
राजस्थान: 
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), कृष्णप्पा गौतम, संजू सैमसन, श्रेयस गोपाल, आर्यमान बिड़ला, एस. मिधुन, प्रशांत चोपड़ा, स्टुअर्ट बिन्नी, राहुल त्रिपाठी, बेन स्टोक्स, स्टीव स्मिथ, जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर, ईश सोढ़ी, धवल कुलकर्णी, महिपाल लोमरोर, जयदेव उनादकट, वरुण एरॉन, ओशाने थॉमस, शशांक सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, शुभम रंजाने, मनन वोहरा, एश्टन टर्नर, रियान पराग.

चेन्नई: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), अंबाती रायडू, शेन वाटसन, सुरेश रैना, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, मुरली विजय, ध्रुव शौरे, फाफ डू प्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़, मिचेल सैंटनर, डेविड विली, सैम बिलिंग्स, समीर, मोनू कुमार, कर्ण शर्मा, केएम आसिफ, मोहित शर्मा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *