नई दिल्ली। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की. इस सूची में दो उम्मीदवारों का नाम है. कांग्रेस ने दाहोद (एसटी) से बाबूभाई कटारा और भरूच से शेर खान अब्दुल शकूर पठान को टिकट दिया है.
भरूच सीट को लेकर चर्चा थी की कांग्रेस इस सीट से राज्यसभा सांसद और सोनिया गांधी के करीबी नेता अहमद पटेल को उतार सकती है. लेकिन आज पार्टी ने शेर खान अब्दुल शकूर पठान के नाम की आधिकारिक घोषणा की. इसी के साथ कांग्रेस ने गुजरात की सभी लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. सूबे में नामांकन दाखिल करने का आज आखिरी दिन है.
भरूच में अहमद पटेल की अच्छी पकड़ मानी जाती है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जब साल 1977 में कांग्रेस के खिलाफ देशभर में लहर थी उस समय अहमद पटेल ने भरूच सीट से जीत दर्ज की थी. उसके बाद उन्होंने 1980 और 1984 के चुनाव में जीत दर्ज की. अहमद पटेल गुजरात से ही राज्यसभा सांसद हैं.
कांग्रेस अब तक 300 से अधिक उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी है. गुजरात में 26 सीटों पर तीसरे चरण में 23 अप्रैल को मतदान होगा. 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने सभी 26 सीटों पर जीत दर्ज की थी.