नई दिल्ली। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी का शानदार मौका निकला है. SBI ने 2000 प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) पदों पर भर्ती निकाली है. आवेदन का प्रक्रिया आज से ही शरू हुई है. आवेदन की आखिरी तारीख 22 अप्रैल है. 2000 पदों में से 300 अनुसूचित जाति, 150 अनुसूचित जनजाति, 540 बैकवर्ड क्लास और 200 EWS (सामान्य वर्ग के गरीबों के लिए) के लिए आरक्षित है.
आवेदन फीस के भुगतान की आखिरी तारीख भी 22 अप्रैल है. प्रीलिम्स परीक्षा के लिए कॉल लेटर मई के तीसरे हफ्ते में आ जाएगा. ऑनलाइन प्रीलिम्स परीक्षा- 8 जून, 9 जून, 15 जून और 16 जून को होगी. जुलाई के पहले सप्ताह में नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे. जो परीक्षार्थी पास करेंगे वे जुलाई के दूसरे सप्ताह में मेन्स परीक्षा के लिए कॉल लेटर डाउनलोड कर लें. मेन्स परीक्षा का आयोजन 20 जुलाई को होगा.
नतीजों का ऐलान अगस्त के तीसरे हफ्ते में कर दिया जाएगा. इंटरव्यू के लिए कॉल लेटर अगस्त के चौथे हफ्ते में डाउनलोड कर पाएंगे. ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू का आयोजन सितंबर महीने में किया जाएगा. फाइनल रिजल्ट अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में जारी कर दिया जाएगा.
एलिजिबिलिटी और उम्र सीमा
इस परीक्षा में कोई भी ग्रैजुएट पास उम्मीदवार शामिल हो सकता है. न्यूनतम उम्र सीमा 21 साल और अधिकतम उम्र सीमा 30 है. परीक्षार्थी की उम्र 1 अप्रैल 2019 को 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. साथ ही उसका जन्म 1 अप्रैल 1998 के बाद और 2 अप्रैल 1989 से पहले नहीं होना चाहिए. सालानी सैलरी 8.20 लाख से 13.08 लाख के बीच होगी जो पोस्टिंग लोकेशन के आधार पर तय होगी.