नई दिल्ली। भारतीय बैंकों के पैसे लेकर फरार हुए भगोड़े विजय माल्या ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि उनका जो मानना है कि वह भारत में पोस्टर बॉय हैं अब वह पूरी तरह साबित हो चुका है. उन्होंने ऐसा कहने के पीछे पीएम मोदी के उस बयान का जिक्र किया जिसमें उन्होंने कहा है कि हमारी सरकार ने विजय माल्या से देनदारी से अधिक की वसूली की है.
दरअसल, पीएम मोदी ने हाल ही में कहा था कि उनकी सरकार ने 9 हजार करोड़ की देनदारी की जगह विजय माल्या से 14 हजार करोड़ रुपए की वसूली की है. विजय माल्या ने कहा कि जब पैसे की वसूली हो गई है तो बीजेपी के लोग अभी भी क्यों वही पुरानी बात दोहरा रहे हैं.
63 साल के शराब कारोबारी विजय माल्या ने 2003 में किंगफिशर एयरलाइंस की शुरुआत की थी. विजय माल्या 2 मार्च, 2016 को देश के 17 बैंकों के 9000 करोड़ रुपये लंदन भाग गया था. शराब कारोबारी विजय माल्या पर सीबीआई, आयकर विभाग समेत कई एजेंसियां कार्रवाई कर रही हैं.