IPL 2019: आईपीएल में 5000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपने 5000 रन पूरे कर लिए हैं. कोहली ने गुरुवार को यहां मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल के 12वें सीजन के सातवें मैच में यह उपलब्धि हासिल की. कोहली ने 165 मैचों की 157 पारियों में अपने 5000 रन पूरे किए. इस दौरान उन्होंने अब तक चार शतक और 34 अर्धशतक लगाए हैं.

कोहली अब आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अब तक चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज सुरेश रैना के नाम हैं. रैना ने अब तक 178 मैचों की 174 पारियों में 5034 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं.

IndianPremierLeague

@IPL

5000 IPL runs for the Run Machine @imVkohli ??

267 people are talking about this

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा इस मामले में तीसरे नंबर हैं. रोहित ने 175 मैचों की 170 पारियों में 4555 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 34 अर्धशतक शामिल हैं.

गेल ने आईपीएल में बनाए सबसे तेज 4000 रन
उधर, वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल आईपीएल में सबसे तेज 4000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. गेल ने सवाई मानसिंह स्टेडियम में सोमवार को जारी लीग में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हुए यह उपलब्धि हासिल की.

मैच से पहले गेल के नाम 3994 रन थे और उन्होंने मैच में उतरने के बाद छह रन बनाते ही आईपीएल में सबसे तेज 4000 रन पूरे कर लिए. गेल ने मैच में 47 गेंदों पर आठ चौकों और चार छक्कों की मदद से 79 रन बनाए. गेल ने 112 पारियों में 4000 रन पूरे किए हैं. उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वार्नर ने 114 पारियों में अपने चार हजार रन पूरे किए थे.

भारतीय क्रिकेट टीम और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने 128 पारियों में, जबकि सुरेश रैना और गौतम गंभीर ने 140-140 पारियों में अपने 4000 रन पूरे किए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *