पटना। बिहार एनडीए के तीनों दल जेडीयू, बीजेपी और एलजेपी ने साझा प्रेस कॉफ्रेंस कर उम्मदीवारों की सूची जारी की है. एनडीए ने बिहार के 40 लोकसभा सीटों पर उम्मदीवारों की सूची जारी कर दी है. जेडीयू, एलजेडपी और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने उम्मदीवारों की सूची जारी की है.
बिहार के 40 लोकसभा सीटों पर एनडीए उम्मदीवारों की सूची
वाल्मिकी नगर- वैद्यनाथ महतो जेडीयू
प. चंपारण- डॉ संजय जैसवाल बीजेपी
पू. चंपारण- राधा मोहन सिंह बीजेपी
शिवहर- रमादेवी बीजेपी
सीतामढ़ी- वरूण कुमार जेडीयू
मधुबनी- अशोक कुमार यादव बीजेपी
झंझारपुर- राम प्रित मंडल जेडीयू
सुपौल- दिलेश्वर कामत जेडीयू
अररिया- प्रतीप सिंह बीजेपी
किशनगंज- महमूद अशरफ जेडीयू
कटिहार- दुराल चंद गोश्वामी जेडीयू
पूर्णिया- संतोष कुमार कुशवाहा जेडीयू
मधेपुरा- दिनेश चंद्र यादव जेडीयू
दरभंगा- गोपाल जी ठाकुर बीजेपी
मुजफ्फरपुर- अजय निषाद बीजेपी
वैशाली- वीणा देवी एलजेपी
गोपालगंज- आलोक कुमार सुमन जेडीयू
सीवान- कविता सिंह जेडीयू
महराजगंज- जनार्धन सिंह सिगरिवाल बीजेपी
सारण- राजीव प्रताप रूढ़ी बीजेपी
हाजीपुर- पशुपति कुमार पारस एलजेपी
उजियारपुर- नित्यानंद राय बीजेपी
समस्तीपुर- रामचंद्र पासवान एलजेपी
बेगूसराय- गिरिराज सिंह
खगड़िया- इसका ऐलान नहीं किया गया
भागलपुर- अजय कुमार