वर्ल्ड कप से पहले खिलाड़ी थकान की चिंता न करें, खूब क्रिकेट खेलें: सौरव गांगुली

आईपीएल (IPL) खेल रहे विश्व कप खिलाड़ियों के कार्यभार को लेकर चल रही बहस के बीच भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि थकान की चिंता किये बिना खिलाड़ियों को अधिक से अधिक क्रिकेट खेलना चाहिये. गांगुली ने कहा,‘‘ मेरी तो यही राय है कि खिलाड़ियों को थकान की चिंता किये बिना जितने मौके मिलें, उतना क्रिकेट खेलना चाहिये .उन्हें अलबत्ता तरोताजा रहने के तरीके तलाशने होंगे लेकिन नहीं खेलना कोई हल नहीं है.’’

उन्होंने कहा,‘‘ खेलने के मौके बहुत नहीं होते और जितने होते हैं, उनका अधिकतम उपयोग करना चाहिये. खेलते समय चोट लगना स्वाभाविक है और इसकी भी कोई गारंटी नहीं कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते समय आप चोटिल नहीं होंगे. लेकिन चोटिल होने के मायने अनफिट होना नहीं है.’’

एक सवाल के जवाब में आईपीएल की दिल्ली केपिटल्स टीम के सलाहकार गांगुली ने कहा,‘‘ यह फैसला खिलाड़ियों पर ही छोड़ देना चाहिये कि उन्हें विश्व कप से पहले कितना खेलना है.’’

विश्व कप के प्रबल दावेदारों के बारे में पूछने पर गांगुली ने कहा कि भारत उनमें से एक होगा. उन्होंने कहा,‘‘ भारत के पास बेहद प्रतिभाशाली टीम है जिसमें विराट, रोहित, शिखर, धोनी जैसे बल्लेबाज और बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, ईशांत जैसे गेंदबाज है. इस टीम को किसी सलाह की जरूरत नहीं है लेकिन मैं इतना ही कहूंगा कि खुलकर खेलें.’’

वहीं पोंटिंग ने भारत और ऑस्ट्रेलिया को प्रबल दावेदारों में बताया. उन्होंने इस बात से इनकार किया कि ऑस्ट्रेलियाई टीम का दावा पुख्ता नहीं होगा. उन्होंने कहा,‘‘ मैं ‘फेवरिट ’ जैसी चीजों में विश्वास नहीं रखता क्योंकि हालात बहुत जल्दी बदल जाते हैं. भारत में वनडे सीरीज जीतने से पहले कोई ऑस्ट्रेलिया को प्रबल दावेदार नहीं मान रहा होगा लेकिन अब हालात दीगर है. मेरे ख्याल से भारत और आस्ट्रेलिया सबसे मजबूत दावेदार होंगे.’’

यह पूछने पर कि क्या भारतीय टीम विराट कोहली पर बहुत ज्यादा निर्भर है, गांगुली ने ना में जवाब दिया. उन्होंने कहा,‘‘ ऐसा नहीं है. हर पीढी में चैंपियन क्रिकेटर हुए हैं मसलन हमारे समय में सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग थे और आज विराट हैं. लेकिन मौजूदा भारतीय टीम इतनी प्रतिभाशाली है कि अगर विराट नाकाम रहते हैं तो भी टीम नाकाम नहीं होगी. ’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *