भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच पांच मैचों की सीरीज का पांचवां और निर्णायक मैच आज दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेला जा रहा है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने नौ विकेट पर 272 रन बनाए. उसके लिए उस्मान ख्वाजा ने 100 रन की शतकीय और पीटर हैंड्सकोंब ने 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. भारतीय गेंदबाजों में भुवनेश्वर कुमार ने तीन जबकि मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा ने दो दो विकेट हासिल किए. अब भारत को जीतने के लिए 272 रन के लक्ष्य को छूना होगा. पांच बार की विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया सीरीज के शुरुआती दो मैच हार चुकी थी लेकिन उसने दमदार वापसी करते हुए लगातार दो मैच जीते और भारत को उस स्थिति में पहुंचा दिया जिसकी उम्मीद उसने अपने घर में शायद नहीं की होगी. पिछले दो साल से बेहतरीन प्रदर्शन कर रही टीम इंडिया के लिए यह मैच नाक का सवाल बन गया है. वह घरेलू मैदान पर तीन साल से वनडे सीरीज नहीं हारी है. उसे अपनी जीत का यह सिलसिला कायम रखने के लिए ऑस्ट्रेलिया को हराना जरूरी है. इस सीरीज को भारतीय टीम की विश्व कप की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है क्योंकि इसके बाद भारत कोई भी वनडे सीरीज नहीं खेलेगा, लेकिन इस ‘तैयारी’ सीरीज में भी भारत के सामने कई समस्या सामने आई हैं जिन्हें इंग्लैंड जाने से पहले निपटाना उसके लिए जरूरी होगा.
44 रन की पारी खेलने वाले बल्लेबाज केदार जाधव भी झाए रिचर्ड्सन की गेंद पर फील्ड में तैनात मैक्सवेल को कैच देकर आउट हो गए. भारत: 223/8 (ओवर 46.1)
पैट कमिंस की गेंद पर 46 रन की बेहतरीन पारी खेलने वाले बल्लेबाज भुवनेश्वर कुमार फील्डर एरॉन फिंच को कैच दे बैठे. भारत: 223/7 (ओवर 46)
जाधव और भुवी के बीच 73 गेंदों में 50 रन की साझेदारी हो चुकी है. भारत: 182/6 (ओवर 41)
केदार जाधव 27 और भुवनेश्वर कुमार 20 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 46 रन की साझेदारी हो चुकी है. भारत: 178/6 (ओवर 40)
भारत ने 35 ओवर तक 6 विकेट के नुकसान पर 158 रन बना लिए हैं. भारत: 158/6 (ओवर 35)
रोहित के बाद बल्लेबाजी करने मैदान में उतरे रविंद्र जडेजा भी जैम्पा की गेंद पर स्टंपिंग का शिकार हो गए और बिना खाता खोले पवेलियन वापस लौट गए. भारत: 132/6 (ओवर 28.5)
भारत की लड़खड़ाती पारी को मजबूत स्थित में ले जाते दिख रहे रोहित शर्मा भी गेंदबाज जैम्पा की बॉल पर स्टंपिंग के शिकार हो गए. भारत: 132/5 (ओवर 28.2)
एडम जैम्पा की गेंद पर बल्लेबाज विजय शंकर फील्ड में तैनात खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा को कैच दे बैठे. भारत: 120/4 (ओवर 24.4)
भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपने वनडे क्रिकेट करियर का 41वां अर्धशतक बनाया. भारत: 113/3 (ओवर 23.4)
21वें ओवर में नाथन लायन की गेंद पर एक रन लेकर रोहित शर्मा के वनडे क्रिकेट में अपने 8000 रन पूरे कर लिए. रोहित 46 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत: 105/3 (ओवर 21.3)
भारतीय टीम ने रनों का सैकड़ा बनाया. रोहित 43 और विजय शंकर 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत: 100/3 (ओवर 20.2)
ऋषभ पंत 16 रन बनाकर आउट हो गए. नाथन लायन की गेंद पर पंत ने टर्नर को कैच थमा दिया. भारत: 91/3 (ओवर 17.5)
रोहित शर्मा 34 और ऋषभ पंत 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत: 78/2 (ओवर 15)
स्टोइनिस की गेंद पर कोहली विकेटकीपर एलैक्स कैरी को कैच थमाकर आउट हो गए. भारत: 68/2 (ओवर 12.3)
पैट कमिंस ने शिखर धवन को आउट किया. 12 रन बनाकर खेल रहे धवन ने विकेटीकपर एलैक्स कैरी को कैच थमा दिया. भारत: 15/1 (ओवर 4.2)
झाए रिचर्ड्सन की गेंद पर शिखर धवन ने चौका लगाकर अपना खाता खोला. भारत: 10/0 (ओवर 1.3)
भारत की तरफ से रोहित शर्मा और शिखर धवन ओपनिंग करने उतरे हैं. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पैट कमिंस पहला ओवर फेंक रहे हैं. भारत: 0/0 (ओवर 0)
ऑस्ट्रेलिया: 272/9 (ओवर 50)
आखिरी ओवर में बुमराह की गेंद पर बल्लेबाज रिचर्ड्सन रन आउट हो गए. ऑस्ट्रेलिया: 272/9 (ओवर 49.6)
पैट कमिंस आठ गेंदों में 15 रन बनाकर भुवी की गेंद पर आउट हो गए. ऑस्ट्रेलिया: 263/8 (ओवर 48.3)
मोहम्मद शमी की गेंद पर एलैक्स कैरी ऋषभ पंत को कैच देकर आउट. ऑस्ट्रेलिया: 229/7 (ओवर 45.5)
भुवनेश्वर ने बैट्समैन मार्कस स्टोइनिस को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन वापस लौटाया. ऑस्ट्रेलिया: 225/6 (ओवर 44.2)
कुलदीप यादव की बॉल पर जडेजा की कैच थमाकर एस्टन टर्नर आउट हो गए. टर्नर 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. ऑस्ट्रेलिया: 210/5 (ओवर 41.2)
मोहम्मद शमी को हैंड्सकॉम्ब के विकेट के रूप में पहली सफलता मिली. हैंड्सकॉम्ब 52 रन बनाकर आउट हो गए. ऑस्ट्रेलिया: 182/4 (ओवर 36.2)
भुवी की बॉल पर एक लेकर बल्लेबाज पीटर हैंड्सकॉम्ब ने अपना चौथा अर्धशतक पूरा कर लिया. ऑस्ट्रेलिया: 179/3 (ओवर 34.4)
रविंद्र जडेजा की बॉल पर ग्लेन मैक्सवेल सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए. मैक्सवेल के शॉट को विराट कोहली ने लपक लिया. ऑस्ट्रेलिया: 178/3 (ओवर 33.5)
भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर बल्लेबाज ख्वाजा फील्डर मे तैनात विराट कोहली को कैच दे बैठे. वे शतक बनाकर पवेलियन वापस लौट गए. ऑस्ट्रेलिया: 175/2 (ओवर 32.6)
चाइनामैन कुलदीप यादव की गेंद पर एक रन लेते हुए उस्मान ख्वाजा ने अपने वनडे करियर का दूसरा शतक बनाया. ऑस्ट्रेलिया: 173/1 (ओवर 31.5)
ऑस्ट्रेलिया ने ख्वाजा के 97 और हैंड्सकॉम्ब के 36 रनों की बदौलत 161 रन बना लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया: 161/1 (ओवर 30)
उस्मान ख्वाजा ने अपने वनडे करियर का 9वां अर्धशतक पूरा कर लिया. ऑस्ट्रेलिया: 88/1 (ओवर 16.2)
रविंद्र जडेजा ने बल्लेबाज एरॉन फिंच को आउट किया. ऑस्ट्रेलिया: 76/1 (ओवर 14.3)
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिंच और ख्वाजा ने अच्छी शुरुआत की है. ख्वाजा 23 और फिंच 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया: 38/0 (ओवर 6)
भुवनेश्वर कुमार ने पहले ओवर में चार रन दिए. फिंच और ख्वाजा क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया: 4/0 (ओवर 1)
बल्लेबाज ख्वाजा ने भुवी की गेंद पर चौका मारकर खाता खोला. ऑस्ट्रेलिया: 4/0 (ओवर 0.4)
ऑस्ट्रेलिया के ओपनर एरॉन फिंच और उस्मान ख्वाजा बल्लेबाजी करने उतरे हैं. भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार पहला ओवर फेंक रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया: 0/0 (ओवर 0)
ऑस्ट्रेलिया ने भी अपनी टीम में दो बदलाव करते हुए जेसन बेहरनडोर्फ और शॉन मार्श को बाहर रखा है और उनके बजाए मार्कस स्टोइनिस और नाथन लॉयन को स्थान दिया है.
भारतीय टीम दो बदलावों के साथ मैदार में उतरी है. लोकेश राहुल और युजवेंद्र चहल की जगह रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी को लिया गया है.
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है.
दोनों टीमें:
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, केदार जाधव, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर).
ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, पीटर हैंड्सकॉम्ब, उस्मान ख्वाजा, नाथन लॉयन, ग्लेन मैक्सवेल, झाए रिचर्डसन, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन टर्नर, एडम जाम्पा.