पांच वनडे मैचों की सीरीज के चौथे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 358 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. मेहमान टीम को जीतने के लिए 359 रन का लक्ष्य मिला है. भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच चौथा वनडे मैच मोहाली स्थित पंजाब क्रिकेट संघ आई.एस. बिंद्रा स्टेडियम में खेला जा रहा है. पहले दो वनडे में ऑस्ट्रेलिया आखिरी पलों में हार कर जीत से महरूम रह गई थी, लेकिन रांची में खेले गए तीसरे वनडे में उसने शानदार जीत हासिल कर भारत को सावधान कर दिया है. तीसरे वनडे को जीत ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज जिंदा रखी है. चौथे वनडे में उसकी नजरें पांच मैचों की सीरीज में 2-2 से बराबरी पर होगी, लेकिन मेजबान भारत जख्मी शेर की तरह घात लगाए बैठा है जो मैच में तीसरी जीत हासिल कर सीरीज अपने नाम करना चाहेगा.
भुवनेश्वर कुमार ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान फिंच को पहले ओवर की चौथी गेंद में क्लीन बोल्ड कर पवेलियन वापस लौटाया. ऑस्ट्रेलिया: 3/1 (ओवर 0.4)
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एरॉन फिंच और उस्मान ख्वाजा ओपनिंग करने मैदान पर उतर आए हैं. भुवनेश्वर कुमार पहला ओवर फेंक रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया: 0/0 (ओवर 0)
आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर बल्लेबाज जसप्रीत बुमराह ने छक्का जड़कर भारत का स्कोर 358 कर दिया. भारत: 358/9 (ओवर 50)
That moment when @Jaspritbumrah93 hits the last ball for a maximum ??#INDvAUS pic.twitter.com/e6iOHorg8N
— BCCI (@BCCI) March 10, 2019
इसी ओवर में बॉलर कमिंस ने युजवेंद्र चहल को बिना खाता खोले पवेलियन वापस लौटा दिया. भारत: 351/9 (ओवर 49.5)
पैट कमिंस की बॉल पर 15 गेंदों पर 26 रन बनाने वाले विजय शंकर कैच आउट हो गए. भारत: 351/8 (ओवर 49.3)
भुवनेश्वर कुमार गेंदबाज रिचर्ड्सन की बॉल पर कैच आउट हो गए. विकेटकीपर कैरी ने उनकी गेंद लपक ली. भारत: 344/7 (ओवर 48.6)
कमिंस की गेंद पर बल्लेबाज केदार जाधव ने फील्डर रिचर्ड्सन को कैच दे दिया. जाधव 10 रन बनाकर पवेलियन वापस लौटे गए. भारत: 331/6 (ओवर 47.6)
क्रीज पर केदार जाधव और विजय शंकर खेल रहे हैं. भारत: 317/5 (ओवर 46)
पैट कमिंस की बॉल पर ऋषभ पंत आउट हो गए. पंत ने शॉट मारा तो उनकी गेंद को फील्ड में तैनात एरॉन फिंच ने कैच कर ली. पंत 36 रन बनाकर आउट हो गए. भारत: 314/5 (ओवर 45.3)
43वें ओवर में भारतीय टीम के खिलाड़ी केदार जाधव ने एक रन लेकर 300 रन का आंकड़ा पूरा किया. भारत: 300/4 (ओवर 43.5)
एडम जाम्पा की गेंद पर बल्लेबाज केएल राहुल विकेटकीपर कैरी ने कैच दे दिया. भारत: 296/4 (ओवर 42.6)
रिसर्ड्सन की गेंद पर विराट कोहली विकेटकीपर एलेक्स कैरी को कैच थमा बैठे. कोहली 7 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए. भारत: 266/3 (ओवर 39.4)
केएल राहुल और विराट कोहली क्रीज पर खेल रहे हैं. भारत: 256/2 (ओवर 38)
पैट कमिंस की गेंद पर शिखर धवन क्लीन बोेल्ड हो गए. धवन ने 115 गेंदों पर 143 रन के रूप में अपने वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर खड़ा कर दिया. भारत: 254/2 (ओवर 37.4)
जाम्पा की गेंद पर चौका लगा धवन ने अपना वनडे में 16वां शतक पूरा किया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच में धवन का यह तीसरा शतक है. भारत: 201/1 (ओवर 31.6)
रिचर्ड्सन की बॉल पर बल्लेबाज रोहित शर्मा फील्डर हैंड्सकॉम्ब को कैच दे बैठे. शर्मा 92 गेंदों पर 95 रन बनाकर आउट हो गए. भारत: 193/1 (ओवर 30.6)
दोनों खिलाड़ियों के बीच 160 रन से ज्यादा की बड़ी साझेदारी. भारत: 161/0 (ओवर 28)
एडम जाम्पा की गेंद पर एक रन लेकर रोहित शर्मा ने अपनेे वनडे करियर का 40वां अर्धशतक पूरा किया. भारत: 129/0 (ओवर 21.5)
धवन (60) और रोहित (41) रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत: 103/0 (ओवर 18)
बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन के बीच 100 रनों की साझेदारी हो चुकी है. भारत: 100/0 (ओवर 17.2)
झाए रिचर्ड्सन की गेंद पर चौका मारकर शिखर धवन ने अपने वनडे करियर का 28वां अर्धशतक लगाया. भारत: 84/0 (ओवर 13.1)
धवन के 43 और रोहित के 26 रनों की बदौलत टीम इंडिया का स्कोर 69 रन हुआ. भारत: 69/0 (ओवर 11)
भारत की अच्छी शुरुआत हुई. रोहित और धवन की साझेदारी में 5 ओवर तक बिना किसी नुकसान के 23 रन बने. भारत: 23/0 (ओवर 5)
पैट कमिंस ने पहले ओवर में 6 रन दिए. रोहित (1) और धवन (5) पर खेल रहे हैं. भारत: 6/0 (ओवर 1)
भारतीय टीम के बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन ओपनिंग करने उतरे हैं. पैट कमिंस पहला ओवर फेंक रहे हैं. भारत: 0/0 (ओवर 0)
टीम इंडिया ने भी चार बदलाव करते हुए ऋषभ पंत को एमएस धोनी की जगह लिया गया है. रायुडू की जगह केएल की वापसी हुई है. भुवनेश्वर कुमार ने मोहम्मद शमी का स्थान लिया है और युजवेंद्र चहल ने रवींद्र जडेजा की जगह टीम में जगह बनाई है.
ऑस्ट्रेलिया ने दो बदलाव करते हुए नाथन लायन और मार्कस स्टोइनिस को बाहर करते हुए जेसन बेहरेनडोर्फ और एशटन टर्नर को अंतिम एकादश में शामिल किया है.
ऑस्ट्रेलियाई टीम इस मैच में गेंदबाजी करने उतर रही है.
भारत ने चौथे वनडे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया.
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें:
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, केदार जाधव, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, विजय शंकर, लोकेश राहुल, ऋषभ पंत.
ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), जेसन बेहरनडोर्फ, एलैक्स कैरी, पैट कमिंस, पीटर हैंड्सकॉम्ब, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, झाए रिचर्डसन, एश्टन टर्नर, एडम जाम्पा.