नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के सीजीओ कॉम्पलेक्स आग लगने की खबर है. यह आग सीजीओ कॉम्पलेक्स में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंतोदय भवन की पांचवी मंजिल पर लगी है. मौके पर फायर ब्रिगेड़ की 28 गाड़ियां आग को बुझाने में लगी हैं. जिस इमारत में आग लगी है वह 11 मंजिला बताई जा रही है. शुरुआती जानकारी में बताया जा रहा है कि आग सबसे पहले सामाजिक न्याय मंत्रालय के ऑफिस में लगी और देखते ही देखती आग ने पूरे फ्लोर को अपनी चपेट में ले लिया. राहत और बचाव कार्य के लिए ऊंची क्रेन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है.
सोशल मीडिया पर प्रत्यक्षदर्शियों ने आग का वीडियो शेयर किया है. शुरुआती जानकारी में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. ऐसी भी खबर है कि इस दुर्घटना में सीआईएसफ जवान भी घायल हुआ है.
Major Fire breaks down in #Delhi, CGO Complex – 24 fire tenders present at Pandit Deendayal Antyodaya Bhawan. As of now it started in the 5th floor. pic.twitter.com/kPAXKB4wvC
— Kirandeep (@raydeep) March 6, 2019
#CGOComplex, #AntyodayBhawan Fire – Many Central offices are here including a branch of Air Force, Ministry of drinking water and sanitation, Ministry of Forest. Fire broke out around 8.30 AM. May have been caused due to short circuit . pic.twitter.com/4ENOxuwnvG
— Harsha H Hanumegowda's™ (@Hanumegowda_H) March 6, 2019
शुरुआती जानकारी के मुताबिक ये आग सुबह करीब 08.30 बजे लगी. पुलिस ने आसपास के इलाके को खाली करा लिया है.