मुंबई। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रमुख रामदास आठवले ने महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना गठबंधन के सामने मुश्किल खड़ी कर दी है. बीजेपी और शिवसेना के बीच लोकसभा चुनावों के लिए सीट बंटवारे के बाद रामदास आठवले ने अपनी पार्टी के लिए दो सीटें मांगी हैं. रामदास आठवले की पार्टी फिलहाल बीजेपी नीत एनडीए का हिस्सा है.
आठवले ने क्या कहा है?
केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास आठवले ने कहा है, ‘’हम एनडीए के साथ रहेंगे, हमारी कई मांगें हैं, इनमें एक मांग यह भी है कि आरपीआई को महाराष्ट्र में दो सीटें दी जाएं. हमें एक सीट मुंबई में और एक मुंबई के बाहर चाहिए.’’
पहले भी नाराज़गी जता चुके हैं आठवले
बता दें कि बीजेपी और शिवसेना के बीच सीट बंटवारे को लेकर रामदास आठवले अपनी नाराज़गी जता चुके हैं. उन्होंने कहा था, “मुझे कोई किनारे करेगा तो उन्हें किनारे करने की ताकत मुझमें है. ये बात सही है कि जब बीजेपी-शिवसेना में तालमेल हो गया, अमित शाह की उपस्थिति में घोषणा हो गई, तब मुझे वहां बुलाने की आवश्यकता थी.”
रिपब्लिकन पार्टी की उपेक्षा से समाज में नाराजगी है। मैं इस उपेक्षा से आहत हूँ। pic.twitter.com/jIaig6mdMb
— Dr.Ramdas Athawale (@RamdasAthawale) February 20, 2019
बीजेपी 25 सीटों और शिवसेना 23 सीटों पर लड़ेगी चुनाव
आपको बता दें कि 18 फरवरी को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में गठबंधन की घोषणा की गई थी. इसके तहत राज्य की कुल 48 लोकसभा सीटों में से बीजेपी 25 सीटों पर और शिवसेना 23 सीटों पर लड़ेगी.