लखनऊ। शासन ने रविवार रात 8 आईएएस व 18 पीसीएस अफसरों के तबादले कर दिए। बहराइच के मुख्य विकास अधिकारी राहुल पांडेय को लोक निर्माण विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है। स्थानांतरित 7 अन्य आईएएस अधिकारी अलग-अलग जिलों में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात थे। अलीगढ़ के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जोगिन्द्र सिंह को कानपुर देहात में सीडीओ बनाया गया है। बिजनौर के ज्वाइंटल मजिस्ट्रेट आलोक यादव को आयुष विभाग में विशेष सचिव के पद पर भेजा गया है। इसी तरह मुरादाबाद की ज्वाइंटल मजिस्ट्रेट अस्मिता लाल को विशेष सचिव एपीसी शाखा बनाया गया है। 18 पीसीएस अधिकारियों में कुछ के पूर्व में किए गए तबादला आदेश संशोधित किए हैं जबकि कई को नई तैनाती दी गई है।
अधिकारी कहां थे
नई तैनाती जोंगेंद्र सिंह ज्वांइट मजिस्ट्रेट अलीगढ़, सीडीओ कानपुर देहात थमीम अंसारिया, ए ज्वांइट मजिस्ट्रेट बांदा अपर प्रबंध निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन लखनऊ आलोक यादव ज्वांइट मजिस्ट्रेट बिजनौर विशेष सचिव, आयुष विभाग अस्मिता लाल ज्वांइट मजिस्ट्रेट मुरादाबाद विशेष सचिव एपीसी शाखा अरविंद कुमार चौहान ज्वांइट मजिस्ट्रेट मिर्जापुर सीडीओ बहराइच राहुल पांडेय सीडीओ बहराइच विशेष सचिव लोक निर्माण निधि गुप्ता वत्स ज्वांइट मजिस्ट्रेट लखनऊ अपर आवास आयुक्त आवास विकास परिषद नितिन गौर ज्वांइट मजिस्ट्रेट मुजफ्फरगनर ज्वांइट मजिस्ट्रेट गोंडा पीसीएस अधिकारी अधिकारी कहां थे।
नई तैनाती जगदंबा प्रसाद गुप्ता एडीएम (वि./रा) फतेहपुर एडीएम (वि./रा) रामपुरउदय प्रताप सिंह कुलसचिव सिद्धार्थ विवि एडीएम (वि./रा) मिर्जापुर कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर सर्वेश कुमार गुप्ता नगर मजिस्ट्रेट बुलंदशहर नगर मजिस्ट्रेट, रामपुर कमलेश कुमार अवस्थी एसडीएम कानपुर नगर नगर मजिस्ट्रेट बदायूं, विवेक कुमार मिश्रा एसडीएम गाजियाबाद नगर मजिस्ट्रेट बुलंदशहर आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव एडीएम प्रशासन मथुरा एडीएम न्यायिक एटा रामआसरे सीडीओ जौनपुर एडीएम (वि./रा) बलिया इंद्रभूषण वर्मा एडीएम (वि./रा) महाराजगंज एडीएम न्यायिक फतेहपुर कुंजबिहारी अग्रवाल सीडीओ गोंडा एडीएम (वि./रा) महाराजगंज शादाब असलम एसडीएम सोनभद्र अपर नगर आयुक्त नगर निगम झांसी सर्वेश कुमार अपर आयुक्त प्रयागराज मंडल उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण, झांसी विनोद कुमार एडीएम (वि./रा) सहारनपुर यथावत रहेंगे। राकेश कुमार मालपानी एडीएम (वि./रा) आगरा एडीएम नगर, अलीगढ़ हिमांशु गौतम एडीएम नगर गाजियाबाद संयुक्त आवास आयुक्त आगरा हरिशंकर एडीएम प्रशासन झांसी मुख्य राजस्व अधिकारी एवं उप संचालक चकबंदी आजमगढ़।