नई दिल्ली। पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 शहीद सैनिकों की मौत से देशभर में आक्रोश का बिगुल बज चुका है. इस बीच कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के शांतिवार्ता वाले बयान से देश में गुस्से का माहौल है. पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन के ‘कायरतापूर्ण’ हमले की कड़ी निंदा करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने शुक्रवार को कहा था कि कुछ लोगों की करतूत के लिए पूरे देश को जिम्मेदार ठहराना सही नहीं है. इसी के बाद से देशभर के लोगों का गुस्सा सिद्धू पर फूट रहा है. इस कड़ी में सीनियर एक्टर अनुपम खेर ने भी सिद्धू को खरी-खरी सुना दी है.
अनुपम खेर ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा कि इंसान जब ज्यादा बोलता है तो कई बार वो बकवास बोल जाता है.
Sometimes when you talk too much, it can lead to you talking rubbish.:) https://t.co/iek0e4rKqW
— Anupam Kher (@AnupamPKher) February 17, 2019
बता दें कि पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्से का माहौल है, ऐसे में सिद्धू का ये बयान लोगों की भावनाओं के विपरीत माना जा रहा है. पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर से 20 किलोमीटर दूर हुए इस हमले की जिम्मेदारी ली है. क्रिकेटर से नेता बने सिद्धू ने कहा, ‘कुछ लोगों के लिए क्या आप पूरे देश को जिम्मेदार ठहरा सकते है और क्या आप किसी व्यक्ति को जिम्मेदार ठहरा सकते हो?’
इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर मांग उठाई कि सिद्धू को कपिल शर्मा के शो से बाहर कर दिया जाए. कई दर्शकों ने तो कपिल के शो का बहिष्कार करने की मांग भी की. इसके बाद खबरें आईं कि फिलहाल सिद्धू को कपिल के शो से बाहर कर दिया गया है. अब ट्विटर सिद्धू को पंजाब कैबिनेट से भी बाहर करने की मांग उठ रही है.