भारत और न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीमें रविवार (10 फरवरी) को तीसरे टी20 मैच में आमने-सामने हैं. यह टी20 सीरीज (India vs New Zealand) का आखिरी मैच है. जो भी टीम यह मैच जीतेगी, वह सीरीज भी 2-1 से अपने नाम कर लेगी. अभी दोनों टीमें सीरीज में एक-एक मैच जीतकर बराबरी पर हैं. यह मैच हैमिल्टन (Hamilton T20) में खेला जा रहा है. भारत इस मैच को जीतकर दौरे का अंत जीत से करना चाहेगा. न्यूजीलैंड की कोशिश होगी कि वह यह मैच जीतकर वनडे सीरीज की हार की भरपाई कर ले. पांच मैचों की वनडे सीरीज भारत ने जीती थी. पिच रिपोर्ट में साइमन डूल ने कहा कि इस पिच पर बड़ा स्कोर बन सकता है.
कुलदीप को मौका
भारतीय टीम ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है. उसने लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की जगह चाइनामैन कुलदीप यादव को मैदान पर उतारने का निर्णय लिया है.
भारत ने टॉस जीता
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत लिया है. उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI यह हो सकती है:
भारत (संभावित प्लेइंग XI): रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ऋषभ पंत, एमएस धोनी, विजय शंकर/दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार और खलील अहमद.
न्यूजीलैंड (संभावित प्लेइंग XI): केन विलियम्सन (कप्तान), टिम सीफर्ट, कॉलिन मुनरो, डेरिल मिचेल, रॉस टेलर, कॉलिन डि ग्रैंडहोम, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, स्कॉट कुजलेन/जेम्स नीशाम, ब्लेयर टिकनर और ईश सोढ़ी.
आज हो जाएगा सीरीज का निर्णय
टी20 सीरीज का तीसरा मैच कुछ देर में शुरू होने जा रहा है. सीरीज का पहला मैच न्यूजीलैंड ने 80 रन से जीता था. दूसरा मैच भारत ने अपने नाम किया था. उसने सात विकेट से मैच जीता था. अब सीरीज के निर्णायक मैच की बारी है.