भारत ने मेजबान न्यूजीलैंड को दूसरे टी20 मैच में 7 विकेट से हरा दिया है. इसके साथ ही उसने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. टीम इंडिया ने गुरुवार (8 फरवरी) को खेले गए मैच में न्यूजीलैंड को निर्धारित 20 ओवर में 158/8 रन पर रोक दिया. इसके बाद उसने 18.5 ओवर में तीन विकेट पर 162 रन बनाकर मैच जीत लिया. भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा (50) ने सबसे अधिक रन बनाए. शिखर धवन 30 और विजय शंकर 14 रन बनाकर आउट हुए. ऋषभ पंत 28 गेंद पर 40 और एमएस धोनी 20 रन बनाकर नाबाद रहे. सीरीज का तीसरा और आखिरी टी20 मैच शनिवार (10 फरवरी) को खेला जाएगा. सीरीज का पहला मैच न्यूजीलैंड ने जीता था.
विजय शंकर 14 रन बनाकर आउट
भारत को पारी में तीसरा झटका लग गया है. विजय शंकर 14 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें मिचेल की गेंद पर साउदी ने लपका. भारत: 118/2 (13.4 ओवर)
भारत को दोहरा झटका, रोहित शर्मा के बाद शिखर धवन भी आउट
रोहित शर्मा और शिखर धवन भारत को अच्छी शुरुआत देने के बाद आउट हो गए हैं. रोहित शर्मा 50 और शिखर धवन 30 रन बनाकर आउट हुए. भारत: 88/2 (10.5 ओवर)
रोहित शर्मा फिफ्टी लगाने के बाद आउट
रोहित शर्मा ने 27 गेदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. वे इसके बाद दो गेंद ही और खेल सके और ईश सोढ़ी की गेंद पर सैंटनर को कैच दे बैठे. भारत: 79/1 (9.2 ओवर)
रोहित शर्मा और शिखर धवन की शानदार पारी, भारत के 50 रन पूरे
भारत ने 159 रन के लक्ष्य के जवाब में शानदार शुरुआत की है. उसने शुरुआती छह ओवर में ही 50 रन पूरे कर लिए हैं. भारत: 50/0 (6 ओवर)
भारत की धमाकेदार शुरुआत
भारत ने पहले दो ओवर आराम से बैटिंग करने के बाद न्यूजीलैंड के गेंदबाजों पर आक्रमण कर दिया है. खासकर कप्तान, रोहित शर्मा तेज खेल रहे हैं. उन्होंने 15 गेंदों पर 26 रन ठोक दिए हैं. भारत: 33/0 (4 ओवर)
भारत ने पहले ओवर में 6 रन बनाए
भारत ने 159 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पहले ओवर में 6 रन बनाए हैं. ओवर का सबसे खास शॉट रोहित शर्मा का चौका रहा. उन्होंने टिम साउदी की गेंद को प्वाइंट बाउंड्री के बाहर भेजा. भारत: 5/0 (1 ओवर)
INNING BREAK
भारत की पारी शुरू होनेे वाली है. रोहित शर्मा और शिखर धवन ओपनिंग कर रहे हैं. टिम साउदी पहला ओवर फेंकने को तैयार है.
खलील ने आखिरी गेंद पर विकेट लिया
खलील अहमद ने न्यूजीलैंड की पारी की आखिरी गेंद पर टिम साउदी को क्लीन बोल्ड किया. इस तरह न्यूजीलैंड की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 158 रन ही बना सकी. न्यूजीलैंड: 158/8 (19.6 ओवर)
मिचेल सैंटनर भी आउट हुए
खलील अहमद ने मिचेल सैंटनर को आउट कर भारत को सातवीं कामयाबी दिलाई. सैंटनर सिर्फ सात रन बना सके. न्यूजीलैंड: 154/7 (19.2 ओवर)
रॉस टेलर रन आउट, विजय शंकर ने लॉन्गऑन से डायरेक्ट थ्रो कर आउट किया
कॉलिन डि ग्रैंडहोम के आउट होने के बाद न्यूजीलैंड की सारी उम्मीदें रॉस टेलर पर लगी थीं. लेकिन वे रन आउट हो गए हैं. विजय शंकर ने लॉन्गऑन से डायरेक्ट थ्रो कर टेलर को रन आउट किया. न्यूजीलैंड: 153/6 (18.6 ओवर)
डि ग्रैंडहोम फिफ्टी लगाकर आउट, न्यूजीलैंड को पांचवां झटका
कॉलिन डि ग्रैंडहोम अपने टी20 करियर की पहली फिफ्टी लगाने के ठीक बाद आउट हो गए. हार्दिक पांड्या ने उन्हें कप्तान रोहित शर्मा के हाथों एक्स्ट्रा कवर पर लपकवाया. न्यूजीलैंड: 127/5 (15.4 ओवर)
ग्रैंडहोम ने लगाई टी20 करियर की पहली फिफ्टी, न्यूजीलैंड बड़े स्कोर की ओर
कॉलिन डि ग्रैंडहोम ने अपने टी20 करियर की सबसे बड़ी पारी खेलते हुए अपनी टीम को संभाल लिया है. डि ग्रैंडहोम ने दूसरे टी20 मैच में 28 गेदों पर अर्धशतक पूरा कर लिया है. यह उनके टी20 करियर की पहली फिफ्टी भी है. इससे पहले उनका सर्वाच्च स्कोर 41 रन (नाबाद) था. न्यूजीलैंड: 127/4 (15.3 ओवर)
ग्रैंडहोम की तूफानी पारी से संभला न्यूजीलैंड, 100 रन पूरे हुए.
कॉलिन डि ग्रैंडहोम 15 गेंद पर 38 रन बनाकर खेल रहे हैं. रॉस टेलर 18 गेंद पर 17 रन बना चुके हैं. इन दोनों ने 50 रन की साझेदारी कर टीम को संभाल लिया है. न्यूजीलैंड: 103/4 (12.4 ओवर)
न्यूजीलैंड: 97-4 (ओवर:11)
कप्तान विलियम्सन भी लौटे
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन भी 20 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें क्रुणाल पांड्या ने एलबीडब्ल्यू किया. इसके साथ ही भारत ने मैच में पकड़ मजबूत कर ली है. न्यूजीलैंड: 50/4 (7.5 ओवर)
न्यूजीलैंड को तीसरा झटका
डेरिल मिचेल महज एक रन बनाकर आउट हुए. उन्हें क्रुणाल पांड्या ने एलबीडब्ल्यू किया. न्यूजीलैंड 43/3 (5.6 ओवर)
कॉलिन मुनरो भी आउट, न्यूजीलैंड को दूसरा झटका
मैच के छठे ओवर में ही भारत ने दूसरी कामयाबी हासिल कर ली है. क्रुणाल पांड्या ने कॉलिन मुनरो को आउट कर दिया है. कोलिन मुनरो ने क्रुणाल पंड्या की गेंद पर रोहित को कैच थमा दिया. न्यूजीलैंड: 41-2 (5.2 ओवर)
टीम इंडिया के लिए पहला ओवर भुवनेश्वर कुमार ने फेंका. न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत कोलिन मुनरो और टिम सेफर्ट ने की. टिम सेफर्ट विकेटकीपर धोनी को कैच दे बैठे. न्यूजीलैंड: 15-1 (टिम सेफ़र्ट, 2.3)टीम :
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ऋषभ पंत, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, क्रुणाल पांड्या, खलील अहमद, विजय शंकर.
न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), कोलिन मुनरो, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), रॉस टेलर, कोलिन डि ग्रैैंडहोम, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्युसन, स्कॉट कुगेलेजिन, डार्ले मिशेल.
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीत लिया है. उन्होंने मैच में पहले बैटिंग करने का फैसला लिया है.