वेलिंगटन में भारतीय टीम 220 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.2 ओवर में 139 रनों पर सिमट गई और उसे पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में 80 रनों की करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में टीम के शानदार प्रदर्शन को देखकर खुश दिखे. विलियमसन ने कहा, ‘शानदार प्रदर्शन, हर किसी ने अच्छा प्रदर्शन किया और यह प्रदर्शन ऐसा था जिसकी आप हमेशा उम्मीद करते हो. शीर्ष क्रम शानदार था और हमने भागीदारियां बनाईं जिससे हमें मदद मिली.’
विलियमसन ने कहा, ‘लेकिन अब यह मैच हो चुका है, हमें अगले मैच के बारे में सोचना होगा. उम्मीद करते हैं कि हम इसी लय को पूरी सीरीज में जारी रख सकें.’ विलियमसन ने कहा, ‘टिम सेफर्ट (84) और कोलिन मुनरो (34) ने 86 रन की भागीदारी निभाकर न्यूजीलैंड के लिए अच्छे स्कोर की नींव रखी, जिसके बाद गेंदबाजों ने काम पूरा किया.’
विलियम्सन ने मैच के बाद कहा, ‘हमारे पास बोर्ड पर अच्छे खासे रन थे, लेकिन हमारी गेंदबाजी और फील्डिंग भी उम्दा रही. महिलाओं का मैच भी काफी अच्छा रहा. उम्मीद है कि खिलाड़ी अगले मैच में भी इस प्रदर्शन को जारी रखेंगे और हम वहां भी जीत दर्ज करने में सफल होंगे.’
Hear from @WHITE_FERNS captain @amysatterthwait and Kane Williamson ahead of today's first T20I Double-Header at @WestpacStadium against India ?? #NZvIND pic.twitter.com/UMiJXMn2DG
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) February 5, 2019
सीफर्ट को 43 गेंदों में 84 रन की पारी खेलने के लिए ‘मैन आफ द मैच’ चुना गया, उन्होंने कहा कि वह खुश हैं कि टीम में चयन के बाद वह टीम की उम्मीदों पर खरा उतरने में सफल रहे.
उन्होंने कहा, ‘सीरीज शुरू करने का यह अच्छा तरीका रहा और लड़के सचमुच काफी खुश हैं. क्रम में ऊपर जाने से अच्छा महसूस हो रहा है, मुझे पहले दो ओवर देखने पड़े और फिर वहां से मैंने पारी को आगे बढ़ाया और गेंदबाजों पर दबाव बढ़ा दिया.’ भारत और न्यूजीलैंड शुक्रवार को आकलैंड के ईडन पार्क में दूसरा टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलेंगे.
आपको बता दें कि न्यूजीलैंड ने बुधवार को वेस्टपैक स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 मैच में भारत को 80 रनों से करारी शिकस्त दी. यह टी-20 में भारत की अब तक की सबसे बड़ी हार है.