बिहार से दिल्ली आ रही सीमांचल एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई है. इस ट्रेन में कई कुंभ यात्री भी सवार बताए जा रहे हैं. घटना सुबह 3 बजकर 58 मिनट पर हुई है.
हादसा वैशाली जिले के सहदेई बुजुर्ग नाम की जगह पर हुआ. यह जगह पटना से करीब 46 किमी दूर है. हादसे के बाद बचाव और राहत कार्य चलाए जा रहे हैं.
अब तक हादसे में 6 लोगों की जान गंवाने की खबर है. ट्रेन के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए. ट्रेन का नंबर 12487 था. यह जोगबनी से आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलती है.
पूर्व मध्य रेलवे के प्रवक्ता राजेश कुमार ने कहा- ‘सामान्य श्रेणी का एक डिब्बा, वातानुकुलित श्रेणी का एक डिब्बा बी3, शयनयान श्रेणी के डिब्बे एस8, एस9, एस10 और चार अन्य डिब्बे पटरी से उतर गए.’
अधिकारियों ने बताया कि हादसे के समय सीमांचल एक्सप्रेस तेज गति से चल रही थी. आसपास के जिलों से डॉक्टरों की टीम को घटनास्थल पर भेजा गया है. राहत ट्रेन भी पहुंची है.
रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं- सोनपुर 06158221645, हाजीपुर 06224272230 और बरौनी 06279232222.
मृतकों और घायलों की संख्या में इजाफा हो सकता है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हादसे पर दुख जाहिर किया है.
रेलवे ने जांच के आदेश दे दिए हैं. रेलवे के मुताबिक प्रभावित यात्रियों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं.
रेलवे एडीजी (पीआर) स्मिता वत्स शर्मा ने बताया कि राहत और बचाव चलाया जा रहा है. घटनास्थल पर स्थानीय रेलवे अधिकारी पहुंच चुके हैं.