नई दिल्ली। पूर्व रक्षा मंत्री जार्ज फर्नांडिस का अंतिम संस्कार दिल्ली में लोधी रोड स्थित शवदाह गृह में होगा. उनकी इच्छा के मुताबिक उनके दाह संस्कार के बाद उनकी अस्थियों को दफनाया जाएगा. उनकी करीबी सहयोगी जया जेटली ने यह जानकारी दी.
जया जेटली ने कहा कि फर्नांडिस शुरू में चाहते थे कि मृत्यु के बाद उनके पार्थिव शरीर का दाह संस्कार किया जाए. लेकिन बाद में उन्होंने दफन किए जाने की भी इच्छा जताई थी. जेटली ने संवाददाताओं से कहा कि अंतिम संस्कार लोधी रोड स्थित शवदाह गृह में होगा. पार्थिव शरीर का दाह संस्कार किया जाएगा और उसके बाद अस्थियों को दफना कर उनकी दोनों इच्छाओं को पूरा किया जाएगा.
फर्नांडिस का लंबी बीमारी के बाद मंगलवार सुबह दिल्ली में निधन हो गया. वह 88 वर्ष के थे. समाजवादी नेता फर्नांडिस करगिल युद्ध (1999) के समय रक्षा मंत्री रहे थे. कर्नाटक में मंगलुरू के एक ईसाई परिवार में जन्मे फर्नांडिस मुंबई में मजदूर संगठन के नेता के तौर पर राष्ट्रीय फलक पर उभरे थे और उन्होंने 1974 में रेलवे की एक हड़ताल का आह्वान किया था, जिससे पूरा देश ठहर गया था.