अक्षय कुमार ने रिलीज किया ‘केसरी’ का नया पोस्टर, देश के जांबाजों को किया याद

दर्शकों और बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार के बीच का रिश्ता ऐसे ही इतना मजबूत नहीं है. इस रिश्ते को बनाए रखने के लिए अक्षय कुमार भी लगातार अपने फैंस के लिए सरप्राइज का पिटारा तैयार रखते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ जब रिपब्लिक डे पर अक्षय कुमार ने अपना पिटारा खोला और आगामी फिल्म ‘केसरी’ का नया पोस्टर रिलीज करके दर्शकों को जबरदस्त देशभक्ति के रंग से सराबोर करने वाला सरप्राइज दे दिया.

जी हां अक्षय इस साल मार्च में अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘केसरी’ दर्शकों के बीच लौट रहे हैं. एक बार फिर से अक्षय के देशभक्ति वाले एक्शन और इमोशन दर्शकों के दिलों पर छाने वाले हैं. ये फिल्म वास्तविक और ऐतिहासिक घटना पर आधारित है. देखिए यह पोस्टर…


इस पोस्टर की बात करें तो यह अपने आप में काफी रोचक नजर आ रहा है. इसमें 21 सिख सैनिक पिरामिड के आकार में बैठे हैं. अक्षय इसमें नारंगी रंग की पगड़ी में बीच में बैठे हुए हैं. ये फिल्म सारागढ़ी की लड़ाई पर आधारित है. भारतीय सैन्‍य इतिहास में इस लड़ाई का काफी महत्व है. ये जंग 1897 में 12 सितंबर को लड़ी गई थी.

पोस्टर रिलीज करते हुए अक्षय ने यह भी बताया कि फिल्म 21 मार्च को रिलीज होगी. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘हैप्पी रिपब्लिक डे. यह हमारा 70वां गणतंत्र दिवस है लेकिन देश के लिए हमारे जवान न जाने कब से लड़ रहे हैं. 122 साल पहले 21 सिखों ने 10 हजार अफगानी हमलावरों से लड़ाई लड़ी थी. केसरी उन्हीं की कहानी है जो 21 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.’


बता दें कि यह फिल्म जिस सारागढ़ी की लड़ाई पर आधारित है. वह भारतीय सैन्‍य इतिहास में काफी महत्वपूर्ण है. यह जंग 1897 में 12 सितंबर को लड़ी गई थी. इसे याद करते हुए अक्षय ने फिल्म का पहला पोस्टर 12 सितंबर 2018 को जारी किया था. यह रहा वह पोस्टर…


गौरतलब है कि सारागढ़ी की जंग इन 21 जांबाज भारतीय सैनिकों और 10 हजार अफगान कबाइलियों के बीच लड़ी गई थी. जंग जीतने के बाद इन सभी सैनिकों को इंडियन ऑर्डन ऑफ मेरिट से नवाजा था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *