पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज अहमद ने साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर आंदिले फेलुकवायो पर नस्ली टिप्पणी करने बाद सोशल मीडिया पर मांफी मांगी है. सरफराज ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर फेलुकवायो से माफी मांगी है.
सरफराज ने ट्वीट कर कहा, ‘दूसरे वनडे मैच के दौरान जो कुछ भी हुआ उसके लिए मैं दिल से इस बात की माफी मांगता हूं. मैंने मैच के दौरान फ्रस्टेशन में आकर जो कुछ भी कहा दुर्भाग्य से वह स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गया, अगर मेरे उन शब्दों से किसी को ठेस पहुंचा है तो उनके लिए मैं शर्मिंदा हूं. हालांकि मेरा मकसद किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था.’
सरफराज ने दूसरे ट्विट में कहा, ‘मेरा कोई इंटेशन नहीं था कि मेरे उन शब्दों से किसी को ठेस पहुंचे. मैं नहीं चाहता था कि विपक्षी टीम के खिलाड़ी और फैंस मेरे इन शब्दों को सुने और समझे. विपक्षी टीम के खिलाड़ियों के साथ मेरा संबध हमेशा से अच्छा रहा है और आगे भी रहेगा. मैं दुनिया के सभी टीम के खिलाड़ियों की फील्ड और फील्ड से बाहर हमेशा उनका सम्मान करता हूं.’
मैच के 37वें ओवर में फेलुकवायो ने शाहीन अफरीदी की गेंद पर एक रन लिया. वह तब 50 रन पर खेल रहे थे. बल्लेबाज जब रन लेने के लिये नॉनस्ट्राइकर छोर पर जा रहा था तब स्टंप माइक ने सरफराज को कुछ टिप्पणी करते हुए पकड़ा.
सरफराज ने कहा, ‘‘अबे काले, तेरी अम्मी आज कहां बैठी हैं. क्या पढ़वा के आया है आज.’’
Pakistan Captain Sarfaraz Ahmed made a seriously Racist comment on Andil… https://t.co/M0K3tt1nnO via @YouTube@bhogleharsha @harbhajan_singh @ICC @BCCI @TheRealPCB @GautamGambhir @virendersehwag @
— savad muhammad (@savad2020) January 23, 2019
आपको बता दें कि सरफराज के इस टिप्पणी के बाद साउथ अफ्रीकी टीम मैनेजर मोहम्मद मूसाजी ने कहा कि मैच अधिकारियों ने इस घटना पर गौर किया है.
मूसाजी ने कहा, ‘‘आईसीसी और मैच अधिकारियों ने इस कथित घटना पर गौर किया है. उन्होंने इस मामले की जांच की जरूरी प्रक्रिया शुरू कर दी है. जांच के परिणाम मिलने के बाद ही हम इस पर प्रतिक्रिया कर सकते हैं. ’’