जब धोनी ने कोच बांगड से कहा- गेंद ले लो वरना लोग समझेंगे मैं रिटायर हो रहा हूं

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज 2-1 से जीतकर टीम इंडिया ने इतिहास रचा है. यह पहला मौका था जब भारत ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर दो देशों की सीरीज जीतने में कामयाब हुआ. तीनों वनडे में अर्धशतक जमाकर एस एस धोनी भारत की जीत के हीरो बने. लेकिन सोशल मीडिया पर धोनी के कोच बांगड को गेंद देने का वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में जीत हासिल करने के बाद का है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में धोनी ने 114 गेंद पर नाबाद 87 रन की पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई. जीत के बाद धोनी ने कोच बांगड से मजाक करते हुए कहा, ‘आप ये गेंद रख लीजिए, मेरे पास रही तो लोग फिर कह देंगे कि मैं रिटायरमेंट ले रहा हूं.’

बता दें कि धोनी ने इस बात के जरिए पिछले साल की उस घटना की याद दिला दी है, जब धोनी के रिटायर होने की बातें कही जा रही है. जुलाई 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स वनडे में धोनी ने मैच खत्म होने के बाद अंपायर से गेंद मांगी थी. बाद में इस वीडियो का इस्तेमाल करके लोगों ने धोनी के रिटायरमेंट लेने के कयास लगाने शुरू कर दिए.

इसके बाद रवि शास्त्री ने सामने आकर इस तरह की बातों को बकवास बताया था और कहा था कि धोनी रिटायरमेंट नहीं ले रहे हैं.

 

Embedded video

FLAME MEDIA@flamemediaindia

MS Dhoni Announces retirement?
He took the ball from umpires after the game.

See FLAME MEDIA’s other Tweets

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *