टीवी शो ‘कॉफी विद करण’ में महिलाओं को लेकर दिए गए बयान के बाद हार्दिक पांड्या और के एल राहुल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. इस बयान की वजह से दोनों खिलाड़ियों को जांच पूरे होने तक सस्पेंड कर दिया गया है. पूरे विवाद पर पहली बार चुप्पी तोड़ते हुए हार्दिक पांड्या के पिता ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे से वापस आने के बाद हार्दिक घर से बाहर नहीं निकले हैं.
हार्दिक पांड्या के पिता ने कहा, ‘उसने (हार्दिक) ने इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का दूसरा मैच देखा. ऑस्ट्रेलिया से वापस आने के बाद उसने एक कदम भी घर के बाहर नहीं रखा है. वह किसी का फोन भी नहीं उठा रहा है. वो आराम कर रहा है.’
गुजरात से संबंध रखने वाले हार्दिक पांड्या के पिता ने बताया, ‘मकर संक्रांति के त्यौहार पर भी हार्दिक पांड्या घर से बाहर नहीं निकले. हार्दिक को पतंग उड़ाना बहुत पसंद है, लेकिन इस बार उसने ऐसा नहीं किया.’
हार्दिक के पिता ने आगे बताया, ‘वह इस वक्त काफी दुखी है. ऑस्ट्रेलिया दौरे से वापसी और शो पर उसकी कही गई बातों से जो विवाद हुआ है उससे उसे काफी दुख पहुंचा है. हार्दिक ने खुद से वादा किया है कि वह जिंदगी में अब ऐसी गलती दोबारा नहीं करेगा.’
बता दें कि महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक बयान देने के बाद हार्दिक पांड्या और के एल राहुल सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गए थे. दोनों खिलाड़ियों पर एक्शन लेते हुए BCCI ने भी हार्दिक और राहुल को ऑस्ट्रेलिया दौरे से वापस बुला लिया और जांच पूरी होने तक संस्पेंड कर दिया.