मनीष सिसोदिया के लिए रो पड़े केजरीवाल, भर आया गला और आंखों से निकलते रहे आंसू

मनीष सिसोदिया के लिए रो पड़े केजरीवाल, भर आया गला और आंखों से निकलते रहे आंसूनई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल बुधवार को अपने पूर्व मंत्री मनीष सिसोदिया के लिए भावुक हो गए। बवाना के दरियापुर गांव में नए स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस की शुरुआत के दौरान केजरीवाल ने कहा कि उन्हें मनीष सिसोदिया की बहुत याद आ रही है। जेल में बंद नेता का नाम लेते ही केजरीवाल का गला भर आया और उनकी आंखें नम हो गई। उन्होंने खुद को संभालते हुए अपनी बात आगे बढ़ाई।

पानी पीने के बाद केजरीवाल ने खुद को संभाला और कहा, ‘मनीष जी ने इसकी शुरुआत की थी। उनका सपना था कि हर बच्चे को अच्छी से अच्छी शिक्षा मिलनी चाहिए। जिन्होंने झूठे आरोप लगाकर और फर्जी मुकदमे लगाकर इतने अच्छे आदमी को इन्होंने इतने महीनों से जेल में डाला है। उनको लगा कि… उनको जेल में क्यो डाला है? देश में इतने बड़े-बड़े डाकू घूम रहे हैं। उनको नहीं पकड़ते हैं। मनीष सिसोदिया को जेल में इसलिए डाला क्योंकि वह अच्छे स्कूल बना रहा है। बच्चों को अच्छी पढ़ाई दे रहा है। यदि वह स्कूल नहीं बना रहा होता और बच्चों को नहीं पढ़ा रहा होता तो उसे जेल में नहीं डालते। उनको तकलीफ हो रही है कि अच्छे स्कूल बन रहे हैं, आम आदमी पार्टी का प्रचार होता है। मैं जहां भी जाता हूं देशभर में लोग यही बात करते हैं कि दिल्ली के स्कूल अच्छे हो गए, नतीजे अच्छे आ रहे हैं। मनीष सिसोदिया यदि आपके लिए काम नहीं करते, उन्हें जेल नहीं होती।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *