प्रयागराज/लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले शनिवार को प्रयागराज में रीता बहुगुणा जोशी ने दावा किया कि बीजेपी प्रयागराज की सभी 12 विधानसभाओं में जीत हासिल करेगी.
प्रियंका गांधी अच्छी हैं लेकिन…
रीता बहुगुणा ने कहा कि ‘मैं कांग्रेस में लंबे वक्त तक रही हूं. मैंने उसकी कार्यशैली देखी है. कांग्रेस का नेतृत्व बहुत कमजोर है. हालांकि वहां नेता अच्छे हैं.’ उन्होंने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पर कहा कि वो अच्छी हैं, लेकिन उनका असर नहीं है. उन्होंने कहा, ‘प्रियंका अच्छी हैं. लेकिन उन्होंने कितनी रात जनपद में गुजारी हैं. यूपी के विकास के लिए जो फोकस चाहिए, वो हो रहा है क्या. अगर लोगों के साथ आप संवाद नहीं करेंगी तो नेतृत्व में कौन हैं, कोई प्रभाव नहीं पड़ता.’
ब्राह्मण बुद्धिमान है, वो सब जानता है
क्या सचमुच ब्राह्मणों की नाराजगी है योगी सरकार से? इस सवाल पर रीता बहुगुणा जोशी ने कहा, ‘पार्टी की नीति साफ है- सबका साथ, सबका विकास. योगी आदित्यनाथ-नरेंद्र मोदी को काम पर घेरा नहीं जा सकता. ऐसे में भ्रम फैलाया जा रहा है. ब्राह्मण बुद्धिमान है, वो सब जानता है. कोरोना-बाढ़ संकट में बहनजी (मायावती) नजर नहीं आईं, आज उनको ब्राह्मण याद आ गए.’
ब्राह्मण चेहरा होकर भी मोदी कैबिनेट में जगह क्यों नहीं मिली? इस सवाल पर रीता बहुगुणा जोशी ने कहा, ‘बीजेपी की सबसे बड़ी खूबी यही है कि चेहरा देखकर मौका नहीं मिलता. नए लोगों को भी मौका दिया जाता है. पार्टी ने जो मुझे दिया मैं खुश हूं. मेरी उम्र 70 वर्ष से अधिक है. मुझे पार्टी से काफी सम्मान मिला.