‘ठाकरे को मर्सिडीज देकर उनकी पार्टी में बड़ा पद मिलता है’, नीलम गोरे के आरोप पर उद्धव ने दिया जवाब

Maharashtra Uddhav Thackeray criticises Neelam Gorhe over allegations taking Mercedes for big postमुंबई। दिल्ली में अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन के एक कार्यक्रम में बोलते हुए शिवसेना नेता नीलम गोरे ने उद्धव ठाकरे पर गंभीर आरोप लगाया. गोरे ने दावा किया, “ठाकरे को मर्सिडीज देने पर बड़े पद मिलते हैं.” इस आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए उद्धव ठाकरे ने नीलम गोरे की कड़ी आलोचना की. उन्होंने कहा, “जाने दीजिए… मैं गुजरात गए लोगों की बात नहीं कर रहा हूं. मैं महिलाओं के तौर पर उनका सम्मान करता हूं. लेकिन हमने उन्हें चार बार विधायक बनाया, उन्होंने कितनी बार मर्सिडीज दी?”

रविवार को अहिल्यानगर में कांग्रेस की जिला प्रमुख किरण काले शिवसेना (यूबीटी) में शामिल हो गईं. किरण काले का पार्टी में स्वागत करने के बाद उद्धव ठाकरे ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने नीलम गोरे और उप-मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर जमकर हमला बोला.

‘गद्दारों के बारे में नहीं बोलूंगा’
उद्धव ठाकरे ने शिंदे की शिवसेना पर निशाना साधते हुए कहा, “आज भी मेरे साथ वफादार शिवसैनिक हैं. जिन्होंने शिवसेना को धोखा दिया, उनके बारे में नहीं बोलूंगा. कई जगहों से शिवसेना को चिट्ठियां आ रही हैं कि हम आपके साथ हैं. उत्तर प्रदेश से भी शिवसैनिकों ने चिट्ठियां भेजी हैं. वहां भी संगठन की बैठकें चल रही हैं. लेकिन, जिन्होंने शिवसेना को धोखा दिया. मैं उन गद्दारों के बारे में नहीं बोलूंगा. आने वाले समय में शिवसेना में कई लोग शामिल होंगे.”

‘उन्होंने कितनी मर्सिडीज दीं?’
नीलम गोरे के आरोप पर खुद प्रतिक्रिया देते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा, “मैं विश्वासघात करने वालों की बात नहीं कर रहा हूं. वह एक महिला हैं. मैं उनका सम्मान करता हूं. महिला मोर्चा के विरोध के बावजूद हमने उन्हें चार बार विधायक बनाया. उन्हें डिप्टी स्पीकर बनाया. तो क्या उन्होंने हमें आठ मर्सिडीज दीं? या उन्होंने हमें कितनी मर्सिडीज दीं? आपको उनसे पूछना चाहिए.”

उद्धव ठाकरे ने नीलम गोरे और राज्य सरकार की आलोचना करते हुए कहा, “एक तरफ प्यारी बहनों को अयोग्य ठहराया जा रहा है और दूसरी तरफ महिलाएं मर्सिडीज में घूम रही हैं. इन मर्सिडीज में घूमते-घूमते उन्होंने प्यारी बहन को भूखा मार दिया है.”

‘विधानसभा अध्यक्ष को अब कार्रवाई करनी चाहिए’
माणिकराव कोकाटे के मामले में उद्धव ठाकरे ने कहा, “एक तरफ मंत्री धनंजय मुंडे और मंत्री माणिकराव कोकाटे को छूट दी जा रही है. उन्होंने भ्रष्टाचार किया. घोटाला किया, लेकिन उनका इस्तीफा नहीं लिया जा रहा है. अब कोर्ट ने विधानसभा अध्यक्ष (राहुल नार्वेकर) को माणिकराव कोकाटे मामले में कार्रवाई करने का आदेश दिया है. हालांकि, विधानसभा अध्यक्ष कोर्ट के फैसले की कॉपी का इंतजार कर रहे हैं. विधानसभा अध्यक्ष ने हमारी पार्टी के मामले में जो तत्परता दिखाई और जो फैसला दिया, वही तत्परता अब माणिकराव कोकाटे के मामले में भी दिखानी चाहिए और उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *