प्रयागराज महाकुंभ में 68 विदेशी नागरिकों ने अपनाया सनातन धर्म

Maha Kumbh 2025प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में मंगलवार को 68 विदेशी नागरिकों ने सनातन धर्म अपनाया। इनमें सबसे बड़ी संख्या अमेरिकी नागरिकों की थी। इस दौरान 41 लोग अमेरिका से, 7 ऑस्ट्रेलिया से, 4 स्विट्जरलैंड से, 3 फ्रांस से, 3 बेल्जियम से, 2 ब्रिटेन से, 2 आयरलैंड से, 2 कनाडा से और नॉर्वे, जापान, इटली और जर्मनी से एक-एक व्यक्ति ने सनातन धर्म अपनाया।

जगतगुरु साईं मां लक्ष्मी देवी ने इन विदेशी भक्तों को शाश्वत शांति का मार्ग दिखाया। उन्होंने कहा कि जीवन में शांति की तलाश करने वाले लोग सनातन धर्म अपनाकर शांति का अनुभव कर रहे हैं। उनके चेहरों पर मुस्कान आ गई है और उनका मन शांत हो गया है। अब उन्हें जीवन में एक सही मार्ग मिल गया है।

महाकुंभ के सेक्टर-17 स्थित शक्ति धाम में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच 68 श्रद्धालुओं ने गुरु दीक्षा ग्रहण की। इन भक्तों के चेहरों पर खुशी और संतोष की चमक थी। गुरु दीक्षा लेने के बाद वे मंत्रों का जाप कर रहे थे और आनंदित थे।

साईं मां लक्ष्मी देवी ने बताया कि सनातन धर्म सभी को शांति का मार्ग दिखाता है और इसकी सरलता और सहजता सभी को आकर्षित करती है। यही कारण है कि लोग इसे अपनाते हैं। उन्होंने बताया कि आज 68 विदेशी श्रद्धालुओं ने उनसे गुरु दीक्षा ली।

अमेरिका के माइकल कैनेडी ने कहा कि पहले उनके जीवन में स्पष्टता नहीं थी, लेकिन साईं मां से जुड़ने के बाद उन्हें अंधेरे में रोशनी का एहसास हुआ। उन्होंने गुरु दीक्षा लेने के बाद अपने जीवन में बहुत अच्छा अनुभव महसूस किया।

रूस की नताशा करटेस, जो अब अमेरिका में रहती हैं, ने कहा कि दुनिया भर में घूमने के बाद भी उन्हें सनातन धर्म में शांति मिली है। पहले वह पूरी तरह से यथार्थवादी थीं, लेकिन अब दीक्षा लेने के बाद उन्हें अद्भुत आनंद की अनुभूति हो रही है।

न्यूयॉर्क में रहने वाली छात्रा मेगन ने कहा, “गुरु दीक्षा मेरे लिए एक अविश्वसनीय अनुभव था। मैंने अपने गुरु साईं मां और आत्मिक मार्ग के प्रति गहरी प्रतिबद्धता के साथ खुद को एक नए रूप में ढाल लिया है।”

इनके अलावा अमेरिका में प्रॉपर्टी मैनेजमेंट का काम करने वाली सुसैन मुचनिज, ऑस्ट्रेलिया में हीलर का काम करने वाले डीन हिंडर-हॉकिन्स, कनाडा में मार्केटिंग मैनेजर नतालिया इजौतोवा, इंडोनेशिया में मनोचिकित्सक जस्टिन वॉटसन और बेल्जियम में एडमिनिस्ट्रेटर इंगे तिजगत समेत कुल 68 लोगों ने गुरु दीक्षा में हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *