‘हुई थी कास्टिंग काउच का शिकार, इंडस्ट्री के कई बड़े नाम शामिल’: मुस्लिम से नहीं करूँगी निकाह के बाद उर्फी जावेद का एक और खुलासा

कास्टिंग काउच ये शब्द अपने आप में काफी है इसके पीड़ितों के दर्द को बयाँ करने के लिए। बॉलीवुड में कास्टिंग काउच एक ओपन सीक्रेट की तरह है, जिसके बारे में जानते सभी हैं, लेकिन उस पर कोई बात नहीं करना चाहता। लेकिन समय-समय पर इसकी शिकार हुई एक्ट्रेस सामने आकर इस घिनौने सच से पर्दा उठाती रही हैं। इसी क्रम में एक्ट्रेस उर्फी जावेद ने भी खुलासा किया है कि कैरियर के शुरुआती दिनों में उन्हें कास्टिंग काउच का शिकार होना पड़ा था।

इंडिया टुडे को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा कि हर दूसरी लड़की की तरह वो भी कास्टिंग काउच की शिकार हुई थी। एक्ट्रेस कहती हैं कि एक बार उनसे किसी ने जबर्दस्ती की थी, लेकिन वह खुद को इस बात के लिए काफी सौभाग्यशाली मानती हैं कि वो इससे बचकर निकल सकीं। एक्ट्रेस का मानना है कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में पुरुष बहुत शक्तिशाली हैं। उन्हें किसी भी समय किसी को भी रिजेक्ट करने का अधिकार है। मैंने इंडस्ट्री के कुछ बड़े नामों से कास्टिंग काउच का अनुभव किया है, जिनका मैं नाम नहीं लेना चाहती।

मुंबई तक के अपने सफर के अनुभव के बारे में बताते हुए उर्फी जावेद कहती हैं कि उन्हें अपने जीवन में कई बार रिजेक्शन का अनुभव करना पड़ा है। वह कहती हैं, “मुझे अभी भी बहुत सारे रिजेक्शन का सामना करना पड़ता है। जब मैं पहली बार मुंबई आई थी, तो मैं सोची थी कि मुझे इतने काम मिलेंगे कि मैं तो व्यस्त ही रहूँगी। लेकिन मुझे काम ही नहीं मिला। मुझे टीवी पर इधर-उधर छोटे-छोटे रोल मिलते हैं। मुझे ऐसा करना पड़ा क्योंकि मेरे पास पैसे नहीं थे। रिजेक्शन मेरी जिंदगी का हिस्सा है। यहाँ तक कि कई बार डिजाइनर भी मेरे साथ काम करने से मना कर देते हैं। उन्होंने मुझे ड्रेस अप करने से मना कर दिया, क्योंकि मेरे आउटफिट्स को बहुत ट्रोल किया जाता है और उन्हें लगता है कि मैं उनके ब्रांड के लायक नहीं हूँ। ऑडिशन के दौरान भी मुझे रिजेक्ट कर दिया जाता है क्योंकि मुझे बताया जाता है कि मेरी इमेज ऐसी है जो वे अपने शो के लिए नहीं चाहते। अब जब मैं अब लोकप्रिय हूँ तो लोग मुझे स्वीकार नहीं कर रहे हैं।”

एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि 17 साल की उम्र में उन्होंने अपना घर छोड़ दिया था। इसके बाद खर्च निकालने के लिए कॉल सेंटर में भी काम किया, लेकिन वहाँ भी एक महीने से अधिक समय तक टिक नहीं सकीं। एंकर की नौकरी के लिए वो मुंबई आई थीं।

उल्लेखनीय है कि उर्फी जावेद को उनके कपड़ों के कारण काफी ट्रोल किया जाता है। हालाँकि, इसको लेकर एक्ट्रेस कहती हैं कि उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है।

कहा था मुस्लिम से नहीं करूँगी निकाह

इससे पहले एक्ट्रेस ने कहा था, “मैं एक मुस्लिम लड़की हूँ और मुझे सोशल मीडिया पर सबसे अधिक मुस्लिम लोगों द्वारा ही ट्रोल किया जाता है। वो मुझे आपत्तिजनक कमेंट करते हैं। कहते हैं कि मैं इस्लाम की छवि खराब कर रही हूँ। वो मुझसे नफरत करते हैं, क्योंकि मुस्लिम पुरुष चाहते हैं कि महिलाएँ उनके बनाए एक दायरे के भीतर ही रहें।”

उर्फी ने ये भी कहा था, “मैं कभी मुस्लिम लड़के से निकाह नहीं करूँगी। मैं इस्लाम में विश्स नहीं करती और मैं किसी भी मजहब का पालन नहीं करती, इसलिए मुझे परवाह नहीं है कि मैं किससे प्यार करती हूँ। हम जिससे चाहें उससे निकाह कर सकते हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *