25 हजार के डाउनपेमेंट पर घर ले जाएं रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, इतनी देनी होगी EMI

देश में टू-व्हीलर सेक्टर में कम कीमत वाली माइलेज बाइक के बाद जिन बाइकों को खूब पसंद किया है, वो हैं क्रूजर बाइक, जिसमें खासतौर पर रॉयल एनफील्ड का नाम आता है, इसके बाइकों को पूरे भारत में पसंद किया जाता है। रॉयल एनफील्ड ने हाल ही में अपनी क्लासिक 350 बाइक का अपडेट वर्जन लांच किया है, जिसमें नये रंग और फीचर्स दिये गये हैं, इस बाइक की शुरुआती कीमत 1.79 लाख रुपये है, टॉप मॉडल 2.06 लाख रुपये में आती है।

बजट कम होने पर
अगर आप भी इस बाइक को पसंद करते हैं, लेकिन बजट कम होने की वजह से नहीं खरीद पा रहे हैं, तो यहां बताये गये ऑफर में आप इस बाइक को अपने घर ले जा सकते हैं, बाइक के बारे में जानकारी देने वाली वेबसाइट बाइक देखो पर दिये गये ईएमआई कैलकुलेटर के अनुसार आप 1.79 लाख रुपये वाली रॉयल एनफील्ड क्लासिक बाइक को 25 हजार रुपये की डाउन पेमेंट करने के बाद खरीद सकते हैं। इसके बाद 4446 रुपये ईएमआई भरनी होगी, इस लोन की अवधि 60 महीने होगी, इसमें आपसे 6 फीसदी वार्षिक ब्याज लिया जाएगा।

फीचर्स
अब जान लीजिए रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के फीचर्स, माइलेज और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल, ताकि इसके लिये आपको शोरुम तक ना जाना पड़े, इस बाइक में कंपनी ने 346 सीसी का इंजन दिया है, जो फ्यूल इंजेक्शन तकनीक पर आधारित है।

इंजन
इसका इंजन 19.36 पीएस की अधिकतम पावर और 28 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट कर सकता है, इस इंजन के साथ 5 स्पीड का गियरबॉक्स दिया गया है, क्लासिक 350 की बॉडी की बात करें, तो ये बाइक 2160 एमएम लंबी, 790 एमएम चौड़ी और 1090 एमएम उंची हैं, इस बाइक का कर्ब वेट 192 किलोग्राम है।

नोट- ऊपर दी गई डाउन पेमेंट की जानकारी वेबसाइट पर मौजूद डेटा के मुताबिक दी गई है, जिसमें कंपनी कभी भी परिवर्तन कर सकती है।