महाराष्ट्र में कोरोना विस्फोट! एक दिन में 30535 नए केस, 99 लोगों की मौत, कर्नाटक में दूसरी लहर

कोरोना जांच

देश में कोरोना विस्फोट का दूसरा दौर रफ्तार पकड़ता हुआ नजर आ रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 43,846 नए केस मिले, जबकि 197 लोगों की मौत हो गई. वहीं, अकेले महाराष्ट्र में एक दिन में 30,535 नए केस सामने आए, जबकि 99 लोगों की जान चली गई. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच नागपुर में 31 मार्च तक लॉकडाउन लगाया गया है.

महाराष्ट्र में नए केस मिलने का सिलसिला जारी 

बता दें कि महाराष्ट्र में रविवार को 30,535 नए कोरोना केस मिले, जबकि 99 लोगों की मौत हो गई. राज्य में 9,69,867 लोग होम क्वारंटीन हैं और 9,601 कोरोना सेंटर में भर्ती हैं. महाराष्ट्र में कुल 2,10,120 एक्टिव केस हैं. आज 11,314 मरीज डिस्चार्ज किए गए. राज्य में रिकवरी रेट 89.32% है. कुल 24,79,682 लोग महाराष्ट्र में कोरोना पॉजिटिव हैं.

वहीं, मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3775 नए केस मिले. जबकि 10 लोगों की मौत हो गई. 1647 रिकवर भी हुए. नागपुर में 3614 नए केस मिले और 32 लोगों की मौत हुई.

कर्नाटक में दूसरी लहर

इस बीच कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर की शुरुआत राज्य में हो गई है. बता दें कि कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में 1,715 केस सामने आए और दो लोगों की मौत भी हुई. यहां कुल 9,70,202 केस हैं. अबतक 12,434 लोगों की जान कोरोना की वजह से जा चुकी है. राज्य में 13,493 एक्टिव केस हैं.

मध्य प्रदेश में 1322 नए कोरोना केस मिले

उधर, मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 1322 नए कोरोना केस मिले. 663 रिकवरी दर्ज की गई, जबकि 3 लोगों की मौत हो गई. मध्य प्रदेश में कोरोना के कुल 2,75,727 केस हैं. कुल 2,63,821 लोग रिकवर हो चुके हैं. वहीं प्रदेश में अबतक 3906 लोगों की जान जा चुकी है. मध्य प्रदेश में कुल 8000 एक्टिव केस हैं.

दिल्ली में 813 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 75,888 लोगों ने कोरोना टेस्ट करवाया, इनमें से 813 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 2 मरीजों की मौत भी हुई है और 567 मरीज ठीक भी हुए हैं. सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 3409 हो गयी है. दिल्ली में 20 मार्च से पहले 10 जनवरी को सबसे अधिक 3468 कोरोना के एक्टिव मरीज दिल्ली में दर्ज हुए थे. इसके अलावा होम आइसोलेशन में इलाजरत मरीजों का आंकड़ा भी 1700 को पार कर गया है.

पंजाब में 44 लोगों की जान गई

पंजाब में पिछले 24 घंटे में 2669 नए कोरोना केस सामने आए, जबकि 44 लोगों की जान चली गई. 1331 लोग रिकवर हुए. पंजाब में कुल 2,13,110 कोरोना केस हो गए हैं. कुल 1,88,529 लोग रिकवर भी हो चुके हैं. कुल मौतों की बात करें तो पंजाब में 6,324 लोगों के जान कोरोना की वजह से जा चुकी है. राज्य में 18,257 एक्टिव केस हैं.

वहीं जम्मू-कश्मीर में रविवार को 158 नए मामले सामने आए. 58 रिकवरी दर्ज की गई और एक शख्स की कोरोना से मौत हो गई. जम्मू-कश्मीर में कुल 1,28,547 केस हैं. अबतक 1,981 लोगों की जान जा चुकी है. यहां 1,290 एक्टिव केस हैं.

राजस्थान में नाइट कर्फ्यू

उधर, राजस्थान में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आठ शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया. राजस्थान के सभी निकायों में 22 मार्च से रात 10 बजे से बाजार बंद रहेंगे. अजमेर, भीलवाड़ा, जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर, सागवाड़ा और कुशलगढ़ में रात 11 बजे से सुबह 5 तक नाइट कर्फ्यू रहेगा. राजस्थान सरकार के फैसले के मुताबिक, शहरी क्षेत्रों में रात 10 बजे के बाद बाजार नहीं खुलेंगे. साथ ही बाहर से शहर आए यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट अनिवार्य होगा.

केरल में आज कोरोना के 1,875 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं. 13 लोगों की मौत भी हुई. यहां एक्टिव केस 24,620 हैं. केरल में अब तक 4,495 की मौत हो चुकी है.

यूपी में भी लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है. रविवार को 496 कोरोना केस मिले. 16 जनवरी के बाद मरीजों की यह सबसे बड़ी संख्या है. कुल मामलों में से लखनऊ में 115 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

कोरोना वायरस वैक्सीन

वहीं देश में अबतक कुल 4,46,03,841 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है. टीकाकरण अभियान के 64वें दिन (20 मार्च) को 25 लाख से ज्यादा कोरोना के टीके की डोज दी गई.