बदायूँ में एक गोतस्कर ने गले में तख्ती डाल कर थाने में आत्मसमर्पण कर दिया। गोतस्करी मोहम्मद आलम अपनी रक्षा की गुहार लगाते हुए थाने में पहुँचा था। वह गोकशी के मामले में आरोपित था। अपने नाम-पते के साथ थाने में आत्मसमर्पण करने पहुँचे इस गोतस्कर की फोटो अब वायरल हो रही है।
जानकारी के अनुसार, बदायूँ के थाना सहसवान के गाँव कहिरपुर खैराती का रहने वाला मोहम्मद आलम गोकशी के कई मामलों में आरोपित है। गोकशी की घटनाओं को लेकर उस पर कई मामले दर्ज किए गए थे। आलम पर हाल ही में पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की थी।
जब आलम पर गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज हो गया तो वह फरार हो गया। उसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही थी। कड़ी कानूनी कार्रवाई के डर से वह 18 दिसम्बर, 2023 को बदायूँ के हाजा थाने पर पहुँचा और आत्मसमर्पण कर दिया।
आलम अपने गले में एक तख्ती डाल कर पहुँचा था। इस तख्ती पर लिखा था, “मैं, मोहम्मद आलम पुत्र नूर मोहम्मद निवासी खैरपुर खैराती थाना सहसवान बदायूँ गैंगस्टर के मामले में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर रहा हूँ। अब कभी गोकशी नहीं करूँगा, योगी बाबा मेरी रक्षा करें।”
दिनॉक-18-12-2023
थाना सहसवान जनपद बदायूँ।फरार गौकश अपराधी मौ0 आलम पुत्र श्री नूर मौहम्मद सरेंडर करने पहुंचा थाने,गले में तख्ती लटका कर खुद को किया सरेंडर, भविष्य में नहीं करूंगा गौकशी, पुलिस के सामने किया आत्मसमर्पण।#UPPolice @Uppolice @PrashantK_IPS90 #budaunpolice pic.twitter.com/EAJq87j5Yq
— Budaun Police (@budaunpolice) December 18, 2023
आलम पर आधे दर्जन से अधिक मुकदमे पहले से दर्ज हैं। उसके गैंग में 5 लोग थे जो गोतस्करी और गोकशी करते थे, इनमें से पुलिस पहले ही 4 को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। आलम के फरार होने के बाद जब उसके घर सहित अन्य ठिकानों पर दबिश पड़ी तो उसने पुलिस के सामने ही आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस अब आलम को कोर्ट में पेश करेगी और आगे की कार्रवाई करेगी।
आज दिनाँक 18-12-2023 को थाना सहसवान के अन्तर्गत फरार गौकशी के मुकदमों में वांछित अभियुक्त मौ0 आलम पुत्र नूर मौहम्मद गले में तख्ती लटका कर खुद को थाना सहसवान में किया आत्मसमर्पण।इस सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक @budaunpolice श्री डा0 ओ0 पी0 सिंह द्वारा दी गई बाइट। https://t.co/Tlicu2k9rD pic.twitter.com/HmgIMiJn9T
— Budaun Police (@budaunpolice) December 18, 2023
गौरतलब है कि बीते कुछ समय में उत्तर प्रदेश में गोतस्करों पर कड़ी कार्रवाई हुई है। कुछ गोतस्कर पुलिस के साथ एनकाउंटर में घायल हुए हैं जबकि कई की संपत्तियाँ जब्त कर करवाई गई हैं। इसी कार्रवाई के डर से आलम ने आत्मसमर्पण कर दिया है।