दरोगा पर गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत बावजूद इसके मलाईदार चौकी का दिया गया कार्यभार
तनवीर अहमद सिद्दीकी संवाददाता
लखनऊ। एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी जीरो टोरलेंस निति को पुरी तरह लागु करने की बात कर रहे है और पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा निरंतर मीडिया के माध्यम से सूचित किया जाता है कि किसी भी पुलिसकर्मी को जिन पर गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है या जिनकी शिकायत जांच चल रही हो उन्हें जल्दी थाना कोतवाली, चौकी प्रभारी या कोई भी जिम्मेदारी का कार्यभार ना दिया जाए इसके बावजूद उपनिरीक्षक तेज कुमार शुक्ला को कैसरबाग कोतवाली के अंतर्गत मलाईदार पुलिस चौकी खंदारी बाजार का कार्यभार दिया गया जबकि दरोगा जी पर 323, 325, 392, 504, 506 जैसी गंभीर धाराओं में न्यायालय के आदेश अनुसार थाना हुसैनगंज में अपराध संख्या 0193 / 2022 दर्ज है l इसी प्रकार इनकी अन्य और भी शिकायतें समाज के लोगों द्वारा की गई है जिसकी जांच पुलिस उपायुक्त मध्य व अपर पुलिस उपायुक्त मध्य द्वारा जांच की जा रही है अधिक शिकायतें व मुकदमा पंजीकृत होने के बावजूद पुलिस विभाग उपनिरीक्षक तेज कुमार शुक्ला पर काफी मेहरबान है जिसके चलते यह महोदय मलाईदार चौकी का आनंद ले रहे हैं l थाना हुसैनगंज की पुलिस चौकी छितवापुर पर तैनात रहते हुए इनपर उपरोक्त धाराओं में मुकदमा पंजीकृत हुआ था उसके बावजूद इसी से लगी हुई थाना कोतवाली कैसरबाग की मलाईदार पुलिस चौकी खंदारी बाज़ार में नियम विरुद्ध तैनाती पाने में कामयाब रहे जिससे उप निरीक्षक तेज कुमार शुक्ला मुद्दई व गवाहों पर दबाव बना कर मुकदमे को प्रभावित कर रहे है l जबकि इनपर आईपीसी की धारा 392 लूट के अपराध, धारा 325 स्वेच्छा से गंभीर चोट पहुंचाने, धारा 504 के अंतर्गत किसी को उकसा कर उसका अपमान करना वह शांति भंग, धारा 506 आपराधिक धमकी का अपराध, धारा 323 स्वेच्छा से चोट पहुंचाने से संबंधित है मामले चाहे जितने भी गंभीर क्यों ना हो अगर विभाग में तालमेल बढ़िया है तो अधिकारियों की मेहरबानी हो तो आप किसी भी मलाईदार चौकी का कार्यभार प्राप्त कर सकते हैं जबकि आला अधिकारियों का यह स्पष्ट कहना है कि किसी भी दागी या आपराधिक किस्म के पुलिस दरोगा को थाना व चौकी का कार्यभार ना दिया जाए राजधानी लखनऊ के पुलिस अधिकारीयों की उदासीनता की वजह से शिकायतकर्ता पस्त चौकी प्रभारी मस्त।