लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने यूपी में मदरसों के सर्वे को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार और बीजेपी पर निशाना साधा है। शुक्रवार को एक ट्वीट में उन्होंने लिखा कि यूपी के मदरसों पर बीजेपी की टेढ़ी नज़र है। उन्होंने बीजेपी पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का भी आरोप लगाया।
एक के बाद दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा- ‘इसी क्रम में अब यूपी में मदरसों पर भाजपा सरकार की टेढ़ी नजर है। मदरसा सर्वे के नाम पर कौम के चन्दे पर चलने वाले निजी मदरसों में भी हस्तक्षेप का प्रयास अनुचित जबकि सरकारी अनुदान से चलने वाले मदरसों और सरकारी स्कूलों की बदतर हालत को सुधारने पर सरकार को ध्यान केन्द्रित करना चाहिए।’ गौरतबल है कि मायावती पहले भी बीजेपी सरकार पर निशाना साधती रही हैं। गुरुवार को एक ट्वीट में उन्होंने बीजेपी सकरार पर किसानों की उपेक्षा का आरोप लगाया था।
मायावती ने यूपी में इस साल बेहद कम बारिश होने का उल्लेख करते हुए प्रदेश और केंद्र सरकार से किसानों की तत्काल मदद की मांग की थी। इसके पहले बसपा सुप्रीमो ने बीते दिनों यूपी सरकार की ओर से किसानों को मदद की घोषणा को ऊंट के मुंह में जीरा जैसा बताया था।