लखनऊ। प्रयागराज समेत यूपी के कई जिलों में नमाज के बाद बवाल को लेकर सीएम योगी सख्त हो गए हैं। उन्होंने राजधानी लखनऊ में आला अधिकारियों की बैठक बुलाई है। सीएम योगी ने पहले ही साफ निर्देश दिया है कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। जिन लोगों ने भी कानून को हाथ में लेने की कोशिश की है उन्हें सबक सिखाने को कहा है। जिले के अधिकारियों को दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए खुली छूट दे दी गई है।
एडीजी ने कहा कि कुछ लोगों ने जानबूझकर मामले को भड़काया है। सभी लोगों को चिह्नित किया जाएगा। जो भी सरकारी एवं निजी संपत्ति की क्षति हुई है उसकी वसूली की जाएगी। गैंगस्टर एक्ट के तहत संपत्ति भी जब्त होगी।
CM Yogi Adityanath begins a meeting with top officials over today's incidents. The CM has given liberty and clear instructions to the officials to take stringent action against anti-social elements. Those who take the law into their hands will be taught strict lessons: UP CMO
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 10, 2022
इससे पहले अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि जिन लोगों ने भी अनावश्यक रूप से शांति-व्यवस्था भंग करने का प्रयास किया है, उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि सड़क पर आने की जरूरत नहीं है जो भी भाव है उसे लोकतांत्रिक तरीके से व्यक्त करें। इसके लिए वे जिला प्रशासन को ज्ञापन दे सकते हैं।