यूक्रेन की राजधानी पर रूस का सीधा हमला, क्या ये तीसरे विश्व युद्ध की शुरुआत है?

दूसरा विश्व युद्ध खत्म हो चुका था, लेकिन अमेरिका और सोवियत संघ के बीच शीत युद्ध शुरू हो गया था. शीत युद्ध के दौरान अक्टूबर 1962 में ऐसा वक्त भी आया, जब दुनिया परमाणु युद्ध के मुहाने पर पहुंच गई थी. उस समय सोवियत संघ ने चोरी-छिपे क्यूबा के पास परमाणु हमला करने वाली मिसाइलें तैनात कर दी थीं. जिन जगहों पर ये मिसाइलें तैनात की गई थीं, वहां से अमेरिका का फ्लोरिडा तट महज 150 किलोमीटर दूर था. अगर उस समय जरा सी भी ऊंच-नीच होती तो तीसरा विश्व युद्ध शुरू हो जाता.

उस समय तो तीसरा विश्व युद्ध शुरू होते-होते टल गया, लेकिन दुनिया में एक बार फिर से तीसरे विश्व युद्ध का संकट गहराने लगा है. रूस और यूक्रेन के बीच जंग शुरू हो गई है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने चेतावनी दी है कि अगर कोई भी ‘बाहरी’ बीच में आया तो अंजाम बुरा होगा. उनका इशारा अमेरिका और NATO पर था.

पुतिन ने पश्चिमी ताकतों को धमकाते हुए कहा, ‘जो कोई भी बाहर से दखल देने का विचार करेगा, अगर आप ऐसा करते हैं तो आपने इतिहास में जो भी नतीजे भुगते हैं, उससे कहीं ज्यादा गंभीर अंजाम भुगतना होगा. मुझे उम्मीद है कि आप मुझे सुन रहे होंगे.’