नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आने वाले त्योहारी सीजन में कोरोना संक्रमण बढ़ने के खतरे के प्रति सावधान किया है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने साफ कर दिया है कि कोरोना की दूसरी लहर पूरी तरह खत्म नहीं हुई है। विभिन्न स्थानों पर त्योहारों के बाद कोरोना के मामले में बढ़ने के साफ सुबूत मिले हैं। उन्होंने राज्य सरकारों को टीकाकरण की गति बढ़ाने और खासतौर पर दूसरे डोज पर जोर देने को कहा है।
देश में कोरोना की दूसरी लहर अभी भी जारी
स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि देश में कोरोना की दूसरी लहर अभी भी जारी है और 41 जिले ऐसे हैं जहां संक्रमण दर 10 फीसद से अधिक बना हुई है। वैसे इनमें अधिकांश जिले केरल और पूर्वोत्तर के राज्यों के हैं। केरल में कोरोना के कुल सक्रिय मामले एक लाख 70 हजार से अधिक हैं, जो देश के कुल सक्रिय मामलों का 51 फीसद से अधिक है। इसी तरह से महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश और कर्नाटक में 10 हजार से एक लाख के बीच कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले हैं। बाकी 31 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 10 हजार से कम सक्रिय मामले बचे हैं।
राजेश भूषण ने कहा कि इससे साफ है कि कोरोना की दूसरी लहर में लगातार गिरावट आ रही है, लेकिन यह पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है। यही नहीं, केरल में ओणम के बाद जिस तरह से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हुई है, वह चिंता का कारण बना हुई है। उन्होंने त्योहारों के बाद अन्य राज्यों में ऐसे ही ट्रेंड देखने को मिला है।
राज्यों को प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने का निर्देश