लखनऊ। महामाया राजकीय महाविद्यालय महोना लखनऊ में आज दिनांक 27 फरवरी को मिशन शक्ति के अंतर्गत वेबनार का आयोजन किया गया वेबनार कि विषय था “मिशन शक्ति:नारी शक्ति”। वेबनार में मुख्य अतिथि थे डॉ सर्वेन्द्र विक्रम सिंह निदेशक बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश एवम राज्य शैक्षिक एवम अनुसंधान परिषद।विशिष्ट अतिथि डॉ मधुमिता गुप्ता असिस्टेंट प्रोफेसर, वाणिज्य विभाग महाराजा बिजली पासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय लखनऊ।वेबनार की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर भारती सिंह जी ने किया।आपने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि बच्चे के सीखने का सबसे महत्वपूर्ण स्थल विद्यालय या महाविद्यालय होता है अतः विद्यालय में चरित्र निर्माण पर् अत्यधिक बल देना चाहिए।चरित्रवान समाज में महिलाओं का अपमान/ शोषण ना के बराबर होता है।
मुख्य अतिथि डॉ सर्वेन्द्र विक्रम सिंह जी ने अपने विस्तृत वक्तव्य में कहा कि वर्तमान में स्कूलों में बालिकाओं के ड्रॉप आउट रेट ज्यादा है यदि शिक्षक शिक्षिका ओ का प्रोत्साहन एवम सहयोग मिले तो उनमें आत्मविश्वास जगाया जा सकता है।और उनके ड्रॉप आउट रेट कम किये जा सकते हैं।
विशिष्ट अतिथि डॉ मधुमिता गुप्ता जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि महिलाओं को अपने प्रति होने वाले अपमान एवम शोषण के प्रति आवाज उठानी चाहिए।सरकार ने अनेक विधिक अधिकारों द्वारा उनके अधिकारों को सुरक्षित किया है वे निःशुल्क इन्हें प्राप्त कर सकती है।आपने घरेलू हिंसा विधेयक पर् विशेष चर्चा किया।और विद्यायर्थियो कि के प्रश्नों का उत्तर दिया। वेबनार के संयोजक डॉ अमित कुमार यादव तथा आयोजक सचिव डॉ जीतेंन्द्र यादव थे।